हमारा प्रयास है कि किसी भी निजी हास्पिटल में अग्निशमन संबंधी अगर कोई समस्या हो तो उसका समाधान कराएंगे- डा. संजय सक्सेना ( IMA सचिव)

0
150

 लेवाना सुइट्स अग्निकाण्ड के बाद राजधानी में अग्निशमन विभाग की ओर से अस्पताल व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की जांच शुरू हो गयी तो दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग की कई टीमे गठित की गयी आैर जो निजी अस्पतालों में छापेमारी कर रही हैं। सीएमओ ने चिकित्सा प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी करके निर्देश दिये हैं कि अग्निशमन संबंधी एनओसी मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में जमा कराएं। ऐसी स्थिति में निजी अस्पतालों के संचालक हर उस नियम की पड़ताल कर रहे हैं, जो अग्निशमन के नियमों में शामिल हों, क्योंकि जांच टीमों की पड़ताल में कहीं फायर अलार्म नहीं बजते हैं तो कहीं सुरक्षा उपकरणों में खामियां मिलती है। इसके अलावा कई जगह स्प्रिंकलर की कमी उजागर हुई है। इसके मद्देनजर शनिवार को रिवर बैंक कालोनी स्थित आईएमए भवन में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें अग्निशमन से संबंधित नियम आैर नयी तकनीक के बारे में अवगत कराया गया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जनपद इकाई के सचिव डा. संजय सक्सेना ने बताया कि हमारा प्रयास है कि किसी भी निजी हास्पिटल में अग्निशमन संबंधी अगर कोई समस्या हो तो उसका समाधान कराएंगे। इसके लिए एक कमेटी गठित की जाएगी, जो अग्निशमन के मानकों आैर नयी तकनीक से अवगत कराए। इसके लिए मुम्बई के कई विशेषज्ञों की टीम से वार्ता चल रही है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी सहयोग करने को तैयार हैं, ताकी अग्निशमन संबंधी सभी मानक पूरे किये जा सकें। कार्यशाला को एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. मनीष टंडन, डा. अनूप आैर डा. संजय सहित कई विशेषज्ञों ने भी सम्बोधित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here