नई दिल्ली, हिंदी सिनेमा की दिग्गज और खूबसूरत अदाकारा मधुबाला का जन्म 14 फरवरी 1933 को दिल्ली में हुआ था। मधुबाला अपने अभिनय के अलावा खूबसूरती की वजह से भी जानी जाती थीं। वह 50 के दशक की सबसे ज्यादा फीस लेनी वाली अभिनेत्रियों में से एक थीं। मधुबाला की गिनती हिंदी सिनेमा में आज भी बड़ी अभिनेत्रियों में होती है। जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी खास बातों से रूबरू करवाते हैं।
मधुबाला का असली नाम बेगम मुमताज जहां देहलवी था। उनके वालिद अताउललाह खान और वालिदा आयशा बेगम थीं। मधुबाला को बचपन से ही गीत-संगीत और अभिनय का शौक था। यही वजह थी जो उन्होंने बहुत छोटी सी उम्र में अभिनय करना शुरू कर दिया था। मधुबाला ने 14 साल की उम्र में फिल्म बसंत में अभिनय किया था। यह फिल्म साल 1942 में आई थी।
मुख्य अभिनेत्री के तौर पर मधुबाला ने साल 1947 में फिल्म नील कमल से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। उस जमाने में मधुबाला के अभिनय और खूबसूरती के दीवाने केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में थे। उनको हॉलीवुड से भी फिल्मों के ऑफर आने लगे थे, लेकिन मधुबाला के वालिद अताउललाह खान ने वहां काम करने से मना कर दिया था।
मधुबाला ने 20 साल के अपने फिल्मी करियर में 70 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और दर्शकों के दिलों को जीता था। लाल दुपट्टा, रेल का डब्बा, अमर, मुगले-आजम, हाफ टिकट और काला पानी सहित मधुबाला ने हिंदी सिनेमा की कई शानदार फिल्मों में अभिनय किया था। वहीं फिल्मों के अलावा मधुबाला अपनी निजी जिदंगी की वजह से भी काफी चर्चा में रही थीं। दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार से साथ उनकी प्रेम कहानी ंजग जाहिर रही है।