हरदोई जनपद के बिलग्राम थाना क्षेत्र में पड़ने बाले गाँव अलियापुर के मजरा सिराईचमऊ में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई मामला इतना बढ़ गया कि नौबत लाठी चलने तक आ गई दोनों पक्षों में हुई मारपीट में लगभग 14 लोग घायल हो गए जिनका उपचार समुदायीक स्वास्थय केन्द्र पर कराया जा रहा है वहीं मामले में पुलिस ने दोनो पक्षों पर मामला दर्ज कर कार्यवाही सुरु कर दी है
बिलग्राम थाना क्षेत्र के अलिया पुर के मजरा सिराईचमऊ से आज भीषण मारपीट का मामला सामने आया है जहां दो पक्षोंं में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुई और जमकर लाठी डन्डे चले मामले में दोनो पक्षों के लगभग 14 लोग घायल हो गए हैं वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस ने दोनो पक्षों पर मामला दर्ज कर कार्यवाही सुरु कर दी है गाँव के ही यदुनाथ और जगदीश के बीच जमीन को लेकर कहा सुनी हुई और मामला मारपीट तक पहुँच गया दोनो पक्षों के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और लाठी डन्डे से एक दूसरे को मारने पीटने लगे वहीं इस मारपीट में काफी लोगों को चोटें आई हैं जिनमें से कुछ लोगों को समुदायीक स्वास्थय केन्द्र पर भर्ती कराया गया है तो कुछ गम्भीर लोगों का जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है
हरदोई से अवनेंद्र सिंह की रिपोर्ट