हरदोई के कटियारी गांव में ट्यूबवेल कनेक्शन के नाम पर वसूली , लो बोल्टेज की समस्या को लेकर तहसील का घेराव, राजवर्धन सिंह राजू ने उपजिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन

0
242

बिजली विभाग से त्रस्त कटियारी के किसानों को न्याय दिलाने के लिए सैकड़ो किसानों के साथ राजवर्धन सिंह राजू ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा।
सवायजपुर पावर हाउस में तैनात जेई पर किसानों से ट्यूबवेल कनेक्शन के नाम पर वसूली गई रकम की वापसी सहित लो बोल्टेज,की समस्या को लेकर तहसील का घेराव किया
सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर तरह-तरह की कानून बनाकर आने वाले समय में उनकी आय दोगुनी करने की बात कर रही है तो वहीं किसानों की समस्याएं विभागीय लापरवाही के चलते कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।जिसके चलते किसान नेता ने विभिन्न मांगों को लेकर आज सवायजपुर तहसील पहुंच कर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही अल्टीमेटम भी दिया है 15 दिन में समस्याओं का निदान करा दिया जाए अन्यथा की स्थिति में बड़ा आंदोलन किया जाएगा
उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई का कटियारी क्षेत्र वैसे भी बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र है कई नदियों से घिरा हुआ होने के कारण यहां किसानों की समस्याएं बनी रहती हैं। सिंचाई का प्रमुख साधन ट्यूबवेल बोरिंग और नलकूप है जिसके लिए सिंचाई में ज्यादातर लोग बिजली का उपयोग करते हैं। और इस समय कटियारी के किसानों की प्रमुख समस्या है लो वोल्टेज जिसके चलते किसानों की दर्जनों की संख्या में मोटर फूक चुकी हैं।किसानों को सिंचाई में समस्या आ रही है कहीं न कहीं किसान इससे बेहाल और बिजली महकमे को कोस रहा है वहीं अन्य प्रमुख समस्या सवाइजपुर पावर हाउस पर तैनात रहे के द्वारा दर्जनों किसानों से ट्यूबवेल कनेक्शन के नाम पर जमकर धन उगाही की गई और ट्यूबवेल कनेक्शन तो नहीं मिला बरन जेई का ट्रांसफर हो गया जिसके चलते किसान अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं इन सब समस्याओं को लेकर युवाओं के बीच उभरकर सामने आये राजवर्धन सिंह राजू जो कि किसान नेता भी हैं किसानों ने अपनी समस्याएं उनको बताई तो राजवर्धन ने उन सब को भरोसा दिलाया कि उनकी लड़ाई को प्रशासन से लड़ने का काम करेंगे इसी कड़ी में आज उपजिलाधिकारी सवायपुर को राजवर्धन ने सैकड़ों किसानों के साथ एक ज्ञापन सौंपा है और जल्द इस संबंध में कार्रवाई की मांग की है।

हरदोई से अवनींद्र सिंह की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here