हेल्थसिटी ट्रामा सेन्टर एवं सुपरस्पेशलिटी हास्पिटल द्वारा स्वच्छ पर्यावरण सप्ताह (26 नवम्बर से 01 दिसम्बर)

0
112

हेल्थसिटी ट्रामा सेन्टर एवं सुपरस्पेशलिटी हास्पिटल में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की स्वर्णिम परिकल्पना स्वच्छ भारत मिशन तथा प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के ‘‘स्वच्छ लखनऊ – श्रेष्ठ लखनऊ’’ की परिकल्पना को मूर्त रूप देने हेतु नगर विकास मंत्रालय के आवाहन के अंतर्गत स्वच्छ पर्यावरण सप्ताह (26 नवम्बर से 01 दिसम्बर) मनाया जा रहा है।
इसी क्रम में स्वच्छता की महत्वता एवं आवश्यकता पर जोर देने के लिये आज प्रथम दिवस हेल्थसिटी परिवार के सभी सदस्यों के मध्य ,क स्वच्छ वातावरण चित्रकला प्रतियोगिता एवं स्वच्छता को प्रेरित आदर्श वाक्य रचना प्रतियोगिता का मनमोहक आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुये एक से बढ़कर एक अत्यन्त आकर्षक चित्र बनाये व अतिप्रेरक आदर्श वाक्य रचनाओं की प्रस्तुति की।
इस प्रतियोगिता के विजेताओं के चयन हेतु ,क तीन सदस्यी कमेटी बनाई गई जिसके सदस्य क्रमशः हेल्थसिटी हास्पिटल के निदेशक ,वं प्रदेश स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के ब्रान्ड ,अम्बेसडर डा0 वैभव खन्ना ,स्त्री रोग विशेषज्ञ डा0 दर्शन कपूर एवं डा0 भावना जैन रहे।
चित्रकला प्रतियोगिता में क्रमशः सुश्री शीलू प्रथम, श्री रंजीत द्वितीय एवं डा0 आकांक्षा खन्ना व सुश्री निशा संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।
वहीं दूसरी ओर आदर्श वाक्य रचना प्रतियोगिता में क्रमशः श्री कुलदीप कुमार प्रथम, मोहम्मद अरशद द्वितीय एवं डा0 निवेदिता सूर्यवंशी तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
अपनी सुन्दर कलाओं द्वारा स्वच्छता को बढ़ावा देने हेतु सभी विजेताओं को कमेटी द्वारा हेल्थसिटी हास्पिटल के सौजन्य से आकर्षक पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया Ûया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here