आकाश श्रीवास्तव
राम मंदिर निर्माण (Ram Mandir Construction) के लिए भूमि पूजन (Bhoomi Pujan) का कार्यक्रम पांच अगस्त को होना तय है, जिसमें न्यास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को भी आमंत्रित किया है।
मुंबई. शिवसेना (Shiv Sena) के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को कहा कि अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर निर्माण कार्य की जिम्मेदारी संभाल रहे ट्रस्ट (trust overseeing the construction of a Ram temple in Ayodhya) को पार्टी ने एक करोड़ रुपये की राशि भेजकर अपने वादे को पूरा किया है. राज्यसभा सदस्य अनिल देसाई ने एक बयान में कहा कि न्यास के अध्यक्ष (chairman of the trust) महंत नृत्य गोपाल दास (Mahant Nritya Gopal Das) के हवाले से खबरों में कहा गया है कि शिवसेना की ओर से वादे के मुताबिक पैसे नहीं मिले हैं.
न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास (Mahant Nritya Gopal Das) के इसी बयान के बाद पार्टी ने आज स्पष्टीकरण जारी किया है. राम मंदिर निर्माण (Ram Mandir Construction) के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम पांच अगस्त को होना तय है, जिसमें न्यास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को भी आमंत्रित किया है।
‘‘हमें न्यासी और (न्यास के) कोषाध्यक्ष से धन राशि प्राप्त होने की पुष्टि मिल गई है’’
देसाई ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के 60वें जन्मदिन के अवसर पर 27 जुलाई को यह राशि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते में डाली गई. उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘हमें न्यासी और (न्यास के) कोषाध्यक्ष से धन राशि प्राप्त होने की पुष्टि मिल गई है.’’
देसाई ने कहा कि हमें ऐसी खबरें पढ़कर आश्चर्य हुआ कि महंत नृत्य गोपाल दास महाराज कह रहे हैं कि कोई धन प्राप्त नहीं हुआ है।