हिन्दू-मुस्लिम एकता की दुआ के साथ सम्पन्न हुआ, उ.प्र. जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन का रोजा इफ्तार

0
71

देश की अखंडता एवं भाईचारा कायम रखने की दुआ के साथ अदा की गई नमाज

लखनऊ, 5 जून। पवित्र रमजान माह के विशिष्ट अवसर पर हिन्दु-मुस्लिम भाईचारे के प्रगाढ़ बन्धन को अटूट बनाये रखने की पाक दुआ के साथ उ.प्र. जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन का रोजा-इफ्तार राॅयल कैफे, हजरतगंज, में सम्पन्न हुआ। रमजान-उल-मुबारक के मौके पर आयोजित इस ‘रोजा इफ्तार’ में बड़ी संख्या में पत्रकारों, राजनेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों, समाजसेवियों, उलेमाओं व सैंकड़ो रोजेदारों सहित विभिन्न धर्मों के अनुयाइयों एवं धार्मिक गुरूओं ने प्रतिभाग हुआ। रोजा-इफ्तार में पधारने वाली प्रख्यात हस्तियों में सर्वश्री अशोक वाजपेयी, राज्यसभा संासद, श्री बृजेश पाठक, न्याय मंत्री, उ.प्र., श्रीमती संयुक्ता भाटिया, महापौर, लखनऊ, श्री राजेन्द्र बग्गा, अध्यक्ष, लखनऊ गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी, सुश्री दिव्या गिरी, महंत, मनकामेश्वर मंदिर, महंत श्री शान्ति मित्र, अध्यक्ष, अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध शान्ति संगठन, मौलाना फिरंगी महली, फादर पाॅल रोड्रिग्स, श्री हेमन्त तिवारी, अध्यक्ष, उ.प्र. मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति, नवाब जफर मीर अब्दुल्लाह, समाजसेवी, श्री नानक चंद लखनवी, श्री जावेद कैसर, पूर्व उपाध्यक्ष, लखनऊ बार एसोसिएशन, श्री स्वामी सारंग, अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति मिशन, श्री एस एम पारी, अध्यक्ष, मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब आदि शामिल थे जिन्होंने साम्प्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल प्रस्तुत की एवं लखनऊ की गंगा-जमुनी तहजीब को नया आयाम प्रदान किया। इन सभी का स्वागत राॅयल कैफे के एम.डी. एवं रोजा-इफ्तार के स्वागताध्यक्ष श्री मुरलीधर आहूजा ने किया। इस विशाल रोजा इफ्तार की विशेषता रही कि इसमें विभिन्न धर्मो एवं सम्प्रदायों के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रोजा इफ्तार के उपरान्त तमाम रोजेदारों ने नमाज अदा करते हुए देश की अखंडता एवं भाईचारा कायम रखने की दुआ की। रोजा-इफ्तार के उपरान्त मौलाना मुश्ताक ने रोजेदारों को नमाज अदा करवायी।
इस अवसर पर उ.प्र. जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष पं. हरि ओम शर्मा ने कहा कि यह एसोसिएशन पत्रकारिता के दायित्व के साथ-साथ अपने सामाजिक एवं साँस्कृतिक दायित्व भी पूरी जिम्मेदारी से निभा रहा है। समाज में भाईचारे का संदेश प्रेषित करने के लिए विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी वृहद स्तर पर रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया। एसोसिएशन के महामंत्री श्री अब्दुल वहीद ने कहा कि इस रोजा इफ्तार में एकता, मैत्री व सामाजिक सद्भाव की भावना सहज ही देखी जा सकती है। रमजान का महीना अल्लाह का प्रिय महीना है। इस माह अल्लाह न सिर्फ अपने बंदों की हर दुआ कबूल करता है बल्कि अन्य महीनों में की जाने वाले इबादत से ज्यादा सवाब देता है।
ऐसोसिएशन के प्रदेश सचिव श्री जुबेर अहमद ने कहा कि यह रोजा-इफ्तार में सभी धर्मों के अनुयाइयों के सामूहिक सहयोग से सम्पन्न हुआ और यही इसकी महत्वपूर्ण सफलता है। श्री अहमद ने बताया कि रोजा-इफ्तार में ऐसोसिएशन के कोषाध्यक्ष श्री अभय अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री एम.एम. मोहसिन, संगठन मंत्री श्री इरशाद राही, सह-संगठन मंत्री श्री शाहिद सिद्दकी, प्रवक्ता श्री संजय गुप्ता, श्री तौसीफ हुसैन, जिलाध्यक्ष श्री डी0पी0 शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष श्री वामिक खाॅन एवं आरिफ मुकीम, सलाहकार श्री संदीप सक्सेना, कमल शर्मा, प्रमिल द्विवेदी, जमील अस्करी, मिर्जा आरिफ बेग एवं विशेष आमन्त्रित सदस्य श्री संजय सिंह श्रीवास्तव, अरमान खाॅन, मुर्तुजा अली, निगहत खाॅन, डाॅ0एस0 अब्बास, मो0 इरफान एवं जुहैब उस्मानी आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here