ICC Test Rankings में विराट कोहली को हुआ बड़ा घाटा, जो रूट ने मारी लंबी छलांग

0
74

नई दिल्ली, ICC Test Rankings में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को एक बार फिर से घाटा झेलने को मिला है। वहीं, इंग्लैंड की टीम के कप्तान जो रूट को जबरदस्त फायदा हुआ है। टेस्ट रैंकिंग में जो रूट तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि कप्तान कोहली पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं। इससे पहले वे चौथे पायदान पर थे, लेकिन पहले टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के कारण उनको नुकसान झेलना पड़ा है।

आइसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन हैं, जिनके पास 919 रेटिंग प्वाइंट्स हैं। दूसरे नंबर पर स्टीव स्मिथ हैं, जिनके खाते में 891 अंक हैं। तीसरे स्थान पर अब जो रूट हैं, जो भारत के खिलाफ दोहरा शतक मारने के बाद 883 अंकों पर पहुंच गए हैं। इस मैच से पहले उनके 823 रेटिंग प्वाइंट्स थे। चौथे नंबर पर 878 अंकों के साथ कंगारू बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने है, जबकि पांचवें पर 852 अंकों के साथ विराट कोहली हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here