दिनांक 4 फरवरी वर्ल्ड कैंसर डे पर आईएमए है ने निशुल्क कैंसर कैंप का आइएमए भवन रिवर बैंक कॉलोनी में आयोजित किया गया जिसमे लखनऊ के जानें माने वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव एवम सीनियर कैंसर विशेषज्ञ और रेडिएशन ऑनकोलॉजिस्ट डॉoनिशी श्रीवास्तव द्वारा कैंसर के मरीजों को निशुल्क परामर्श एवम जांच की गई और कैंसर के लक्षण और बचाओ के उपायों को बताकर जागरूक किया के गया। इस अवसर पर डॉoमनोज कुमार श्रीवास्तव मे बताया कि अब कैंसर का रोग बहुत तेजी से फैलता जा रहा है अपने देश में करीब 25 लाख मरीज कैंसर से पीड़ित हैं और हर साल करीब 9 लाख लोगो को कैंसर हो जाता है जिसमे से 8 लाख लोग मर जाते है।जिसका बड़ा कारण कैंसर के रोग का लेट स्टेज में पता चलना और कैंसर का इलाज उचित डॉo से नही हो पाना है क्योंकि वर्तमान समय में कैंसर विशेषज्ञ की भारी कमी है जिससे मरीज को कैंसर का इलाज उन डॉo से करवाना पड़ता है जो कैंसर विशेषज्ञ ; नही है जिससे उनका कैंसर उचित इलाज़ न होने के कारण ठीक नहीं हो पाता है और मरीज शीघ्र मौत के गले लग जाता है इसलिए डॉo मनोज ने बताया कि कैंसर के इलाज के लिए सरकार को ज्यादा से ज्यादा कैंसर विशेषज्ञों को तैयार करने मेडिकल कॉलेजों में कैंसर के ट्रेनिंग कोर्स एम सी एच, डी एम शुरू करवाने चाहिए जिससे कैंसर स्पेशलिस्ट की कमी पूरी की जा सके । वर्तमान समय में उत्तरप्रदेश के 30 से जायदा मेडिकल कॉलेजों में केवल लखनऊ के 2 मेडिकल कॉलेज को छोड़कर किसी और मेडिकल कॉलेज में कैंसर सर्जरी का एमसीएच कोर्स संचालित नहीं हो रहा है | साथ ही डॉ मनोज ने कैंसर के मरीजों से अपील की है के अगर वे चाहते है कि उनका कैंसर जल्दी से ठीक हो तो वो अपना इलाज केवल कैंसर स्पेशलिस्ट( एमसीएच आंकोलॉजी डी एम मेडीकल
आंकोलॉजी एम डी रेडियोथैरेपी) से ही करवाएं। इस अवसर पर लखनऊ कैंसर इंस्टिट्यूट की कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर निशी श्रीवास्तव ने बताया महिलाओं में बच्चेदानी और स्तन कैंसर बहुत तेजी से फैल रहा है पर अगर शुरुआत में मरीज कैंसर स्पेशलिस्ट के पास इलाज के लिए आ जाए तो उसका कैंसर पूरी तरह कैसे ठीक हो सकता है । इस अवसर पर आईएमए अध्यक्ष डॉ मनीष टंडन और सचिव डॉ संजय सक्सेना द्वारा बताया गया कि लखनऊ में आईएमए समय-समय पर निरंतर इस तरह के कैंसर एवं विभिन्न बीमारियों के निशुल्क कैंप आयोजित कर आती रहती है । जिससे गरीब मरीजों को प्रदेश में जाने-माने विशेषज्ञों की सलाह मिलती रहे डॉ वीरेंद्र यादव भी कैंप में मौजूद रहे।