Indore Coronavirus Update: इंदौर में मिले 1787 नए कोरोना पाजिटिव, 8 संक्रमित मरीजों की मौत

0
94


इंदौर में रविवार को 10491 कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांचे गए। इसमें से 1787 मरीज संक्रमित पाए गए। रविवार देर रात जारी बुलेटिन के मुताबिक अब तक 1195774 सैंपलों की जांच की जा चुकी है, इनमें से 116280 संक्रमित पाए गए। रविवार को 968 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए। अब तक स्वस्थ होकर घर जाने वालों की संख्या 104298 हो चुकी है। फिलहाल 10819 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। रविवार को संक्रमण से आठ व्यक्तियों की मौत हुई। अभी तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1163 हो चुकी है।

ड्राइव इन सेंटरों पर 572 ने कराया टेस्ट
शहर में नगर निगम द्वारा संचालित किए जा रहे दो ड्राइव इन कोविड टेस्ट सेंटरों पर लोगों का आना लगातार जारी है। रविवार को चार घंटे में दोनों सेंटरों पर 572 लोगों ने अपनी कोरोना जांच कराई। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि रविवार को सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक सेंटरों पर लोगों की जांच की गई। ड्राइव इन कोविड टेस्ट सेंटरों पर जांच के लिए लोग www.covidindore.com पर रजिस्ट्रेशन करवाकर 600 रुपये में कोरोना जांच करवा सकते हैं। राशि का भुगतान नागरिक रजिस्ट्रेशन के दौरान या जांच के बाद भी कर सकते हैं।

244 ने लगवाए टीके, 18+ के लिए इंतजार
वैक्सीन की सप्लाई सामान्य नहीं होने से टीकाकरण अभियान प्रभावित हो रहा है। रविवार को केवल 244 लोगों ने टीके लगवाए। जबकि 18 साल से ऊपर वालों के लिए अभी वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। युवाओं को इसका इंतजार है। अधिकारियों के मुताबिक अगले तीन-चार दिन में स्थिति स्पष्ट होगी। टीकाकारण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को दो स्थानों पर व्यवस्था की थी, जिसमें 60 साल से ऊपर वाले 85 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई है। जबकि 45-60 साल के बीच वाले 59 लोगों को दूसरी डोज लगी। इसके अलावा 100 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। टीकाकरण प्रभारी डा. प्रवीण जड़िया के मुताबिक 244 लोगों को वैक्सीन लगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here