लखनऊ। इनरव्हील क्लब लखनऊ ट्रांस गोमती का पद ग्रहण समारोह जिमखाना क्लब मे मंगलवार 30 जुलाई को सम्पन्न हुआ। इसमें क्लब की अध्यक्षा के रूप में रीना अग्रवाल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयरमैन रीता भार्गव थी। विशिष्ट अतिथि के रूप में कानून मंत्री बृजेश पाठक की पत्नी नम्रता पाठक और डिस्ट्रिक्ट सचिव वर्षा कुमार थीं।
रीना अग्रवाल के साथ ही क्ल्ब के सचिव पद पर ममता सिन्हा, कोषाध्यक्ष पद पर शिखा गोयल, उपाध्यक्ष पद पर रति गोयल, आई.एस.ओ. पद पर ईशा मित्तल, एडिटर पद पर रीता मित्तल ने शपथ ली। पारंपरिक रूप से प्रथम देव गणेश की वंदना से आनवी ने नृतय किया ।इस अवसर पर क्लब की ओर से जरूरतमंदों को जीविकोपार्जन के लिए दो सिलाई मशीन भी भेंट की गई। इसके साथ ही सदर स्थित संस्कृत पाठशाला की दो छात्राओं महवीस और सुनबुल की सालाना फीस भी प्रदान की गई। इकसे साथ ही डिग डिगा गाँव सिथत सामर्थ स्कूल की तीन लड़कियों को साइकिल भेंट की गईं। क्लब की ओर से गोमती नगर के ग्वारी गांव और डिगडिगा गांव की दो लड़कियों को सिलाई-कढ़ाई, मेहंदी लगाने के साथ साथ आत्म सुरक्षा का प्रशिक्षण भी दिया गया। क्लब की पदाधिकारी चार्टर प्रेसीडेंट रीता मित्तल की ओर से सरकारी आर्थिक मदद भी दिलवायी जा रही है। अध्यक्ष रीना अग्रवाल ने बताया कि मॉडल स्कूल बनाने के लिए क्लब ने दो स्कूलों को भी गोद ले रखा है। कलब के द्वारा लडकियो को समय समय पर सेनेटरी पैड ,बच्चो को शिक्षा सामगरी ,दवाईया गरभवती महिलाओं को सुरक्षा के उपाय आदि जानकारी दे कर सुविधा भी प्रदान की जाती है।
इस अवसर पर हुए सम्मान समारोह में वूमेन अचीवर अवार्ड भी दिया गया। इसमें केजीएमयू की डॉ. शीतल वर्मा, क्वीन मैरी की डॉ.अमिता सिंह क्वीन मैरी हॉस्पिटल, केजीएमयू की डॉ.छाया सिंह, समर्थ फाउण्डेशन की दिव्या शुक्ला, महिला प्रसूति गृह एवं बाल चिकित्सालय की डॉ.अभिलाषा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश डॉक्टर्स एसोसिएशन के महामंत्री डॉक्टर नीरज मिश्रा का भी स्वागत किया गया। इस अवसर पर क्लब के दस नए सदस्य भी बनाये गए। इस अवसर पर रीता मित्तल, शिखा गोयल, अलका यादव, पूनम अग्रवाल, डॉ.शैली, ममता सिन्हा, राकेश सिंघल, पारुल बरुआ, अलका वैश्य, ईशा मित्तल, रति गोयल, ममता वैश्य मौजूद रही।