इसी का नाम ज़िन्दगी संस्था द्वारा रविवार 9 अक्टूबर को हज़रतगंज स्थित रायल कैफे में करवाचौथ सैलेबरेसन का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का संचालन संस्था की अध्यक्ष कविता शुक्ला ने किया ।
कार्यक्रम में 100 से अधिक महिलाओं ने प्रतिभाग लिया सभी महिलायें सोलह ऋंगार करके दुल्हन की तरह सजधज कर आयी , कार्यक्रम में करवा क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका निर्णय तीन चरणों में किया गया ।
प्रथम चरण लुकस सेकेंड टैलेंट और थर्ड में सवाल जवाब प्रतियोगिता के आधार पर करवा क्वीन का चुनाव किया गया । कार्यक्रम में सभी महिलाओं को सम्मानित किया गया साथ ही ढेर सारे गेम्स और करवा से संबंधित सवाल पूछे गए सभी महिलाओं को मनमोहक उपहार देकर विदा किया गया ।
कार्यक्रम में शालिनी सैल निर्णायक के रूप में उपस्थित रही साथ ही रिधि तिवारी (डांस माम डांस और डांस इंडिया डांस )की फाइंलिसट सेलेब्रिटी गेस्ट के रूप में उपस्थित रही । कार्यक्रम में महिलाओं को बेस्ट मेहंदी, चूडी, डैरेस, सोलह ऋंगार , नेलस, हैयरसटाइल , गैलमरस क्वीन आदि के लिए टाइटल भी दिये गए ।
कार्यक्रम का कार्यभार कविता शुक्ला, सचिन शुक्ला, अनिता शर्मा, दिव्या शुक्ला, अमरीश कौर , पुष्पा मिस्रा, दिपति आहूजा, कोमल शर्मा साथ ही संस्था के सभी सदस्यों ने मिल-जुलकर सँभाला।
कार्यक्रम में करवा क्वीन प्रतियोगिता की विनर –
स्वेता सिंह विनर,
रनरअप रेनू बुन्देला,
फस्ट रनरअप साधवी त्रिपाठी,
प्रिंसेज विनर दिव्या शुक्ला