‘इसी का नाम ज़िन्दगी’ संस्था द्वारा महिला दिवस की पूर्व संध्या पर किया गया विमेंस डे सेलिब्रेशन समारोह

0
268

इसी का नाम ज़िन्दगी द्वारा “विमेंस डे सेलिब्रेशन” समारोह का आयोजन रॉयल कैफे कलर्स हजरतगंज लखनऊ में किया गया। इस प्रतियोगिता का संचालन कविता शुक्ला ने किया इसमें 50 महिलाओं ने प्रतिभाग किया, प्रतियोगिता की शुरूआत महापौर संयुक्ता भाटिया ने दीप प्रज्वलित कर के की।


प्रतियोगिता में कथक गुरु सुरभि सिंह और सरला शर्मा निर्णायक मंडल में रहे । डॉ.मधु अग्रवाल और डा . सारिका गुप्ता विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रही ।
कार्यक्रम मै काव्यपाठ और नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।साथ ही होली का आगमन उत्सव भी मनाया गया। काव्यपाठ मै सुनीता श्रीवास्तव ने नारी तुम महान हो ,शिल्पा ने जो समय को बदल दे , डॉ शालिनी ने बुद्ध होना आसान है , आकांक्षा ने तू अबला बन , विभा शुक्ला ने है घर की शान नारी कविताओं का काव्यपाठ किया तथा रीना ने कुड़ी नू नचने दे , अमरप्रीत ने दिल को गया हो गया , मुस्कान ने है विमेन वी लव द गर्ल गाने पर बहुत सुंदर नृत्य किया ।

कार्यक्रम में पुष्पा मिश्रा सहयोगी और रश्मि पाठक एंकर के रूप मे उपस्थित रही । कार्यक्रम में अमरीश कौर , रेनू गुप्ता ,पल्लवी , दीप्ति , यामिनी, नेहा, सीमा, कंचन रस्तोगी , रूपाली गुप्ता ने खूब मस्ती की। प्रतियोगिताओ में
डांस विनर रही बीनू गोगिया , फर्स्ट रनर अप शिल्पा और
सेकंड रनर अप स्वाति रस्तोगी।
काव्यपाठ विनर रही आकांक्षा अवस्थी
रनरअप विभा त्रिपाठी और स्मिता रस्तोगी तथा
सेकंड रनरअप सृष्टि भारद्वाज रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here