“इसी का नाम ज़िंदगी “संस्था द्वारा डान्स मॉम डान्स प्रतियोगिता का आयोजन 2 मई , सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय बोैध शोध संस्थान में किया गया । कार्यक्रम का संचालन संस्था की अध्यक्ष कविता शुक्ला ने किया । कार्यक्रम में श्रीमती संयुक्त भाटिया तथा पूर्णिमा जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही । कार्यक्रम में 50 से अधिक महिलाओं ने प्रतिभाग लिया तथा बॉलीवुड , क्लासिकल , हिप्हॉप हर प्रकार के गानो पर अपना नृत्य प्रदर्शन किया । प्रतियोगिता का आयोजन 2 चरणो में किया गया । प्रथम चरण की प्रतियोगिता का निर्णय सत्यम सुमन श्रीवास्तव , प्रिया चंद तथा श्रद्धा सकसेना ने किया वही ,अंतिम यानी फ़ाइनल चरण का निर्णय अमृत सिन्हा और सुधा प्रकाश जी ने लिया । सभी महिलाओं ने अपने पसिंनदीदा गानो पर पर्फ़ॉरमेंस दी । कार्यक्रम में शिल्पा ने एक परदेसी मेरा दिल , रितु झरिया जो गुरुग्राम से थी ,ने मैंने पायल है झंकाई , अंकिता ने जो बनारस से थी , अलगिरी नंदिनी , मंज़ुशा ने चढ़ती जवानी, मरदुलीमा ने , ढोली थारो , पूनम मिश्रा ने दिल का क्या करे साहब गानो पर सुंदर पर्फ़ॉमेंस दी । कार्यक्रम में कविता शुक्ला ,सचिन शुक्ला , अनिता शर्मा , दिव्या शुक्ला , शिवम् शुक्ला , अमरीश कौर, मधु तिवारी , पुष्पा मिश्रा , दीप्ति आहूजा टीम में सम्मिलित रहे ।
कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर शिखा करण सिंह
द्वितीय- शालिनी सेठ
तृतीय- रेखा जोशी
चतुर्थ-नेहा गुप्ता
पाँचवें- रिद्धि तिवारी