लखनऊ । मानव जीवन की तीन मूलभूत आवश्यकता रोटी , कपड़ा और मकान तीनों की पूर्ति का ईंट प्रमुख घटक है , परन्तु सरकार को जनहित से कोई सरोकार नहीं है । यह इस बात से साबित है कि दिनांक 17 सितम्बर , 2021 को लखनऊ में सम्पन्न जीएसटी काउंसिल की बैठक में ईंटों पर कर की दर बिना आईटीसी के 01 प्रतिशत के स्थान के 06 प्रतिशत व आईटीसी लेने पर 05 प्रतिशत के स्थान पर 12 प्रतिशत किए जाने का प्रस्ताव किया है जो कि अप्रैल 2022 से प्रभावी होगा । जीवन रक्षक दवाओं की भांति ईंट मूलभूत आवश्यकता की वस्तु हो गयी है , इसलिए इसे करमुक्त करने के बजाय ईंटों पर कर दर बढ़ाना जनहित में नहीं है । भट्ठा व्यापारी इसका पुरजोर विरोध करेगें । यह जानकारी आज प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में उत्तर प्रदेश के ईंट भट्ठा संगठन उत्तर प्रदेश ईंट निर् माता समिति के अध्यक्ष श्री अतुल कुमार सिह व महामंत्री श्री चन्द्रप्रकाश श्रीवास्तव ‘ गोपी ” ने संयुक्त रूप से दी । वार्ता को सम्बोधित करते हुए महामंत्री श्री गोपी श्रीवास्तव ने कहा कि जीएसटी काउंसिल ने ईंटों पर कर दर बढ़ाकर सीचे जनहित की अनदेखी की है । विगत दो वर्ष से लगातार कोरोना महामारी के कारण ईंट निर्माण कार्य भारी वित्तीय घाटे में चल रहा है । सरकारी व अर्ध सरकारी कार्यों में लाल ईंटों की खपत बन्द होने से भट्ठों पर ईंटों का स्टाक लगा है और विक्री न होने से बिकी दर काफी गिर गयी है । हमने वाणिज्यकर कमिश्नर से पत्र लिखकर ईंटों को आगामी 02 वर्ष के लिये करमुक्त किए जाने का अनुरोध किया था । परन्तु सरकार ने हमारी पीड़ा पर ध्यान न देकर जीएसटी काउंसिल के माध्यम से ईंटों पर कर की दर बढ़ाकर भारी कुठाराघात किया है । उन्होंने आगे कहा कि ईंटों पर कर दर में 06 व 12 प्रतिशत वृद्धि के प्रस्ताव का हम पुरजोर विरोध करते हैं । अध्यक्ष श्री अतुल कुमार सिहं ने कहा कि 20 लाख तक कम्पोजीशन देने का कोई औचित्य नहीं है , क्योंकि 40 लाख तक का व्यापार जीएसटी कर प्रणाली में पहले से ही करमुक्त है । उन्होंने आगे कहा कि अब तक कम्पोजीश्न 1.50 करोड़ तक के टर्नओवर पर था , जिसमें कर की दर 01 प्रतिशत है । यह सर्वविदित है कि कम्पोजीशन व्यापारी को कोई आईटीसी नहीं मिलती । समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि उनकी मांग है कि सरकार इस दर वृद्धि प्रस्ताव को तत्काल वापस ले , अन्यथा ईंट भट्ठा व्यापारी लोकतांत्रिक आन्दोलन के लिए विवश होगें । प्रेस वार्ता में समिति के अध्यक्ष श्री अतुल कुमार सिंह , महामंत्री श्री चन्द्रप्रकाश श्रीवास्ताव ” गोपी ” के साथ चेयरमैन श्री रतन श्रीवास्तव , उपाध्यक्ष श्री जे 0 पी 0 नागपाल , सहमंत्री श्री संजय सावलानी व कोषाध्यक्ष श्री राजेश अग्रवाल सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे । प्रसारित ( चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव ” गोपी ” )