जमकर चले ईंट पत्थर बच्चों के विवाद में, 18 पाबंद

0
747

मुसाफिरखाना (अमेठी)। मवेशी को चराने गए बच्चों में हुए विवाद के बाद घर के बड़े लोगों के शामिल होने पर मंगलवार देर शाम थाना क्षेत्र के भद्दौर गांव में जमकर बवाल हुआ। सूचना मिलते ही थाने के साथ ही एसपी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बवाल करने वाले 18 लोगों को हिरासत में लेकर शांतिभंग के अंदेशे में पाबंद कर दिया है। थाना क्षेत्र के गांव भद्दौर में मंगलवार देर शाम मवेशी चराने गए दो पक्ष के बच्चे आपस में भिड़ गए। इस विवाद की सूचना पर दोनों पक्ष के बड़े भी मौके पर पहुंच गए। फिर क्या था मामूली कहासुनी के बीच दोनों ओर से ईंट-पत्थर चलने लगे। हालांकि दिन होने के चलते कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। स्थिति और खराब होती इसी बीच सूचना मिलते ही एसएचओ अवधेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस के पहुंचते ही जमा लोग वहां से भागने लगे। कोतवाल ने विवाद कर रहे 18 लोगों को मौके पर हिरासत में ले लिया। सूचना मिलने के बाद एसपी दिनेश सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। ग्रामीणों व एसएचओ ने उन्हें बताया कि कुछ दिन पूर्व भी इन लोगों में विवाद हुआ था जिसमें पुलिस ने तीन लोगों को शांति भंग के अंदेशे में पाबंद किया था। एसपी ने कोतवाल अवधेश को विवाद करने में शामिल दोनों पक्ष के लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई कर निर्देश दिया। पुलिस ने मौके से पकड़े गए 18 लोगों को पाबंद किया है।

पूर्व में पाबंद लोगों से होगी वसूली

एसपी ने बताया कि मंगलवार की घटना में तीन वे लोग भी शामिल थे जिन्हें पूर्व में शांतिभंग के अंदेशे में पाबंद किया गया था। कहा कि कोतवाल को तीनों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 122 बी के तहत कार्रवाई कराते हुए जमानत राशि की वसूली कराने का निर्देश दिया गया है। कहा कि पूरे जिले में पाबंद लोग यदि दोबारा विवाद करेंगे तो उनके खिलाफ 122 बी के तहत कार्रवाई कराते हुए जमानत राशि की वसूली कराई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here