जम्मू-कश्मीर में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए. रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.9 रही. भूकंप का केंद्र श्रीनगर से 14 किलोमीटर नॉर्थ और गांदरबेल से साउथ-ईस्ट पर 7 किलोमीटर दूर रहा.
इससे पहले सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.1 थी. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, हरियाणा के गुरुग्राम से 13 किलोमीटर पश्चिम-उत्तर पश्चिम में कम तीव्रता का भूकंप पैदा हुआ. इसकी गहराई 18 किलोमीटर थी और यह दोपहर एक बजे आया था.
दिल्ली-NCR में भूकंप की आशंका, जानिए इस आपदा के दौरान कैसे करें बचाव
अब तक एनसीआर के किसी भी हिस्से से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. इससे पहले 5 जून को झारखंड के जमशेदपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता 4.1 थी. हालांकि, अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की खबरें नहीं हैं.
जानें- क्या होती है भूकंप आने की वजह, तीव्रता से होता है ये असर
इस बीच दिल्ली-एनसीआर में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. 3 जून को रात में नोएडा में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 थी. इससे पहले 29 मई को भी दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.