जानकीपुरम विस्तार में शुरू हुआ पांच दिवसीय विशेष निशुल्क योग शिविर

0
96

लखनऊ जनविकास महासभा एवं पतंजलि हरिद्वार के विशेषज्ञ करा रहे योग
लखनऊ | लखनऊ जनविकास महासभा एवं पतंजलि हरिद्वार द्वारा महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल सेक्टर 8 जानकीपुरम विस्तार में निशुल्क पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन आज शुरु हुआ | प्रातः 5:30 बजे से 6:30 के मध्य हो रहे इस शिविर में क्षेत्र के निवासी शामिल हो अपने स्वास्थ्य लाभ की विधियां योग के माध्यम से जान रहे हैं | यह विशेष योग शिविर लखनऊ जनविकास महासभा योग प्रकोष्ठ संरक्षक संतोष तिवारी संयोजक विमल सिन्हा एवं सहसंयोजक विजयकांत श्रीवास्तव एवं पतंजलि हरिद्वार की तरफ से आए योग आचार्य आनंद अवस्थी द्वारा संचालित किया जा रहा है विशेष रूप से संचालित इस योग शिविर में योग आचार्य आनंद अवस्थी द्वारा ना केवल लोगों को योग की बारीक विधि बताई जा रही है और जीवन में किस प्रकार की दिनचर्या को जीना चाहिए जिससे हम हमेशा स्वस्थ एवं प्रसन्नचित रहे सकें उसके भी टिप्स दिए जा रहे हैं इस अवसर पर योग प्रकोष्ठ के संरक्षक एवं लखनऊ जनविकास महासभा के उपाध्यक्ष श्री संतोष तिवारी जी द्वारा योग में आए सभी प्रतिभागियों से निवेदन किया गया कि वह खुद तो आए ही साथ ही साथ अपने साथ अपने जानने वालों को भी लेकर आएं क्योंकि योग ना केवल हमारी संस्कृति का हिस्सा है बल्कि हमारे स्वस्थ जीवन का मूल आधार भी है इस अवसर पर लखनऊ जनविकास महासभा के संस्थापक संयोजक पंकज कुमार तिवारी ने जानकारी दी की इस प्रकार के निशुल्क योग शिविरों का आयोजन लखनऊ के अलग-अलग क्षेत्रों में कराया जाएगा जिससे इसका लाभ सभी तक पहुंच सके इसके अंतर्गत जानकीपुरम क्षेत्र में ही लगभग 10 निशुल्क योग शिविरों का आयोजन योग प्रकोष्ठ के संयोजक विमल सिन्हा सह संयोजक विजयकांत श्रीवास्तव द्वारा संतोष तिवारी के संरक्षण में कराया जाएगा जिसमें पतंजलि से आए विशेषज्ञ भी शामिल होंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here