जनस्वास्थ्य रक्षक बहाली पर निर्णायक शासकीय प्रक्रिया शुरू, धैर्य रखें सभी जनस्वास्थ्य रक्षक – रामशरण झा

0
63

लखनऊ । अॉल इण्डिया कम्युनिटी हेल्थ वर्कर एसोसिएशन की प्रदेश इकाई अध्यक्ष रामशरण झा ने वर्तमान सरकार के सहयोगी रुख का हवाला देते हुए कहा है कि हजारों जनस्वास्थ्य रक्षकों की बहाली से संबंधित विषय पर प्रदेश शासन द्वारा महानिदेशालय स्तर से विभागीय कार्य प्रस्ताव माँगा जा चुका है जिसमें संबंधित बहाली शासनादेश को धरातल स्तर पर लागू करने से जुड़ी विभिन्न सूचनाओं के बिन्दु सन्निहित हैं। झा ने कहा कि डेढ़ दशक से चल रहे इस बहाली आन्दोलन की सफलता वर्तमान सरकार की परिवार कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी के वायदे के बाद पूर्ण सुनिश्चित हुई है इसलिए सभी जनस्वास्थ्य रक्षक धैर्य बनाये रखें।
ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में जनस्वास्थ्य रक्षकों की बहाली से जुड़ा आन्दोलन लंबे समय से चल रहा है। विगत सरकारों ने राज्य के ग्रामीण इलाकों की सेहत सुधारने से जुड़ी इस महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजना को नजरअंदाज किया जिससे राज्य के ग्रामीण इलाकों में संक्रामक बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ता देखा गया है। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पद संभालने के साथ ही राज्य के सभी जिलों में ग्रामीण स्वास्थ्य योजनाओं पर ध्यान देने की जो प्रक्रिया प्रारंभ की गई है जिसके वर्तमान चरणों में जनस्वास्थ्य रक्षकों की बहाली का प्रस्ताव भी शामिल है। प्रदेश शासन द्वारा राज्य के परिवार कल्याण महानिदेशालय स्तर से प्रोग्राम इम्पिलीमेन्टेशन प्लान से संबंधित वित्तीय कार्य प्रस्ताव माँगा जा चुका है जिस पर विभागीय प्रक्रिया चालू हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here