बहराइच, विकास खंड क्षेत्र बिशेश्वरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत जलालपुर में विद्युत तार के स्पार्किंग से लगी आग में जलालपुर निवासिनी शांति मिश्रा का लगभग चार बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 11 बजे विद्युत पोल से जरिये स्पार्किंग गेहूं के खड़ी फसल में आग लग गई । ग्रामीणों के अथक परिश्रम के बाद आग पर काबू पाया गया तब तक आग ने करीब चार बीघे गेहूं की फसल को अपने चपेट में ले लिया । मौके पर पहुचे हल्का लेखपाल अनुराग श्रीवास्तव ने मौके की जांच कर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी । विद्युत विभाग के जे ई पंचम लाल ने बताया कि लाइन मैन हरिश्चन्द्र को मौके की जांच व आग लगने के कारण की जानकारी लेने हेतु मौके पर भेज जा रहा । ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दिनों में भी विद्युत स्पार्किंग से आग लग गई थी लेकिन नुकसान नही हुआ था तभी विद्युत विभाग के अधिकारियों से विद्युत तार ठीक करवाने हेतु कहा गया था लेकिन संज्ञान नहीं लिया गया जिससे इतना बड़ा नुकसान हुआ । ग्रामीणों ने माग की है यदि तार ठीक नही किया जाता है तो जब तक गेंहू की कटाई पूरी नही हो जाती दिन में विद्युत आपूर्ति रोक दी जाय ।