“मैं मुल्क की हिफाजत करूंगा यह मुल्क मेरी जान है इसकी रक्षा के लिए मेरा दिल और जान कुर्बान है”
लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस से पूर्व आज जश्न-ए-आजादी ट्रस्ट एवं उ.प्र. ज़िला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन ने शहीद स्मारक पर वीर शहीदों की याद में 75 कैंडिल जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर मौलाना ख़ालिद रशीद फरंगी महली, मुरलीधर आहूजा, अब्दुल वहीद, जुबैर अहमद, वमिक खान ने समाज मे सराहनीय कार्य करने वाले समाज सेवियों, शायर, कवि और पत्रकारों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध कवि सर्वेश अस्थाना ने किया।
इस अवसर मशहूर शायर मो. अली साहिल ने अपने अशआर
“पुरअम्न हो वतन ये दुआ मांग रहा हूँ
खुश ही सभी का मन ये दुआ मांग रहा हूँ
पौधे तास्सुबात के जितने हैं सूख जाएँ
फूले फले चमन ये दुआ मांग रहा हूँ ” पेश किए।
वसी अहमद सिद्दीकी ने देश भक्ति पर शायरी सुनाई
” बस यह बात हवाओ को बताए रखना, रोशनी होगी चारागो को जलाए रखना, लहू देकर जिसकी हिफाज़त की शहीदों ने, उस तिरंगे सदा दिल मे बसाए रखना, जिसे सीचा लहू से है वह यू खो नही सकती ,सियासत चाह कर विष के बीच हर्गिज़ बो नही सकती, वतन के नाम पर जीना वतन के नाम पर मर जाना, शहादत से बड़ी कोई इबादत हो नही सकती “
इस आयोजन में जश -ए -आजादी ट्रस्ट के पदाधिकारी मुरलीधर आहूजा, निगहत खान, मुर्तुजा अली, वामिक खान, अब्दुल वहीद, संजय सिंह, जुबैर अहमद, क़ुदरत उल्ला खान, शहजादे कलीम, रजिया नवाज़, आबिद अली कुरैशी, अभय अग्रवाल, कवलजीत सिंह, परमजीत सिंह, शाकिब कुरैशी, योग गुरु कृष्ण दत्त मिश्रा, एस एम पारी, नजम अहसन, एम एम मोहसिन, तौसीफ हुसैन, शाहिद सिद्दीक, संतराम यादव, आरिफ मुक़ीम, मुख्तार कुरैशी, इमरान कुरैशी, भानु प्रताप, इमरान खान, तारिक सिद्दीकी आदि मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि ट्रस्ट हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक सप्ताह तक देश भक्ति पर तमाम बड़े कार्यक्रम आयोजित करती है।
PLEASE SUBSCRIBE LIKE COMMENT AND SHARE
कृपया हमारे चैनल को लाइक सब्सक्राइब और शेयर जरूर करें