राजधानी लखनऊ के कपूरथला ग्रेविटी कॉलेज के कैंपस में जेईई मेन्स की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले टॉपर छात्र-छात्राओं का सत्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शिशिर चतुर्वेदी राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिल भारत हिंदू महासभा, डॉ अरुण कुमार शर्मा एसोसिएट प्रोफेसर केजीएमयू, अमित द्विवेदी कोफाउंडर ग्रेविटी क्लासेज उपस्थित रहें। ग्रेविटी क्लासेज के छात्र और छात्राओं ने जेईई मेन में फिर से शानदार प्रदर्शन किया है। शौर्य सिंह 99.926 परसेंटाइल हासिल कर लखनउ के टाॅपर बने। शौर्य रानी लक्ष्मी बाई सेक्टर 14 इंदिरा नगर के छा़त्र हैं। ग्रेविटी क्लासेज के 600 से ज्यादा बच्चों ने बेहतरीन परसेंटाइल के साथ जेईई मेन क्वालीफाई किया है। ग्रेविटी के 14 बच्चों ने 99.7 से अधिक परसेंटाइल हासिल किया है।
53 से अधिक बच्चों ने 99 या इससे ज्यादा परसेंटाइल हासिल किया है। ग्रेविटी क्लासेज के एसआईपी बैच से सेलेक्शन का प्रतिशत हमेशा की तरह इस बार भी ज्यादा रहा। ग्रेविटी क्लासेज के निदेशक का कहना है कि जेईई मेन द्वितीय के बाद 99 परसेंटाइल पाने वाले बच्चों की संख्या 130 से भी अधिक हो जाएगी, जैसा कि बीते वर्षाें में होता रहा है। उन्होंने सफलता पाने वाले बच्चों को बधाई दी। एसआरजी बैच के 95 प्रतिशत से ज्यादा बच्चों ने जेईई मेन क्रैक किया। ग्रेविटी क्लासेस के अलीगंज सेंटर से अमित द्विवेदी जी ने बताया कि छात्रों का प्रदर्शन बहुत उत्तीर्ण रहा जिसमें से सिर्फ अलीगंज सेंटर के 50 से भी अधिक बच्चे सेलेक्ट हुए जेईई एडवांस के लिए उनका कहना है की बच्चों का मुख्य ध्यान बोर्ड परीक्षा को लेकर रहा लेकिन आने वाले दूसरे चरण में बच्चों को प्रदर्शन इससे भी ज्यादा अच्छा रहेगा। संस्था के संस्थापक मोहम्मद अशफाक और सभी शिक्षकों ने बच्चों को बधाई दी है।