जिले के 13 टीकाकरण केंद्रों पर प्रथम चरण के पांचवें फेज में नियत प्रोटोकॉल पर कोविड-19 वैक्सीनेशन हुआ।

0
88

लखीमपुर खीरी । गुरुवार को जिले के 13 टीकाकरण केंद्रों पर प्रथम चरण के पांचवें फेज में नियत प्रोटोकॉल पर कोविड-19 वैक्सीनेशन हुआ। जिले भर में समाचार लिखे जाने तक कुल 1997 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण हुआ। टीकाकृत किसी भी स्वास्थ्य कर्मियों मे कोई भी प्रतिकूल असर देखने को नही मिला। टीकाकरण केन्द्रो पर मास्क, सेनाटाइजर व दो गज की सामाजिक दूरी का पालन करते हेतु सभी लोगों ने टीके लगवायें।जिले के स्वास्थ्य महकमे के अन्य अधिकारी व जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी इस टीकाकरण कार्यक्रम में पूरी तरह अपनी भूमिका निभाते रहे। जिला मुख्यालय पर जिला चिकित्सालय एवं जिला महिला चिकित्सालय में बनाए गए टीकाकरण केंद्रों पर डिप्टी कलेक्टर रेनू ने स्वयं मौजूद रहकर टीकाकरण संपन्न कराया। वही जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ बलबीर सिंह, उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ उज्जवल ने सभी टीकाकरण केंद्रों से समन्वय स्थापित करते हुए पूरे टीकाकरण अभियान पर सतत निगरानी रखते हुए इस महा अभियान को भलीभांति सुचारू रूप से चलाया। प्रथम चरण के पांचवें फेज में 2174 लोगों का टीकाकरण किया जाना नियत था जिनमें निजी व सरकारी चिकित्सा केन्द्रों का स्टॉफ, आशा बहू व आंगनवाड़ी कार्यकत्री आदि स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं । सभी टीकाकरण केंद्र प्रभारियों ने अपनी मौजूदगी में प्रथम चरण के तृतीय फेज को न केवल सकुशल संपन्न कराया बल्कि निर्धारित प्रोटोकॉल का भी अनुपालन कराया। सभी 13केंद्रों पर 20 सत्रों का आयोजन किया गया। इन 20 टीमों में कुल 200सदस्य, जिनमें 40 वैक्सीनेटर शामिल है।

बॉक्स

केंद्र वार टीकाकरण का विवरण
जिला चिकित्सालय में 83, जिला महिला चिकित्सालय में 115 , सीएचसी फरधान मे 167, सीएचसी कुंभी में 83., सीएचसी मोहम्मदी में 98, ,सीएचसी पलिया में 167, सीएचसी बिजुआ में 253, सीएचसी निघासन में 173., सीएचसी रमिया बेहड़ में 180, सीएचसी धौराहरा में 93 सीएचसी ईसानगर में 230, सीएचसी मितौली में 196.व सीएचसी फूलबेहड़ में 168 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण हुआ। जिले भर में समाचार लिखे जाने तक कुल 1997 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण हुआ। जिसमें टीकाकृत किसी भी स्वास्थ्य कर्मियों मे कोई भी प्रतिकूल असर देखने को नहीं मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here