लखनऊ, 16 सितंबर। भाजपा विधायक डा. नीरज बोरा ने मंडलायुक्त रोशन जैकब, नगर आयुक्त रणजीत सिंह के साथ शुक्रवार को राजधानी में मूसलाधार बारिश के बीच लखनऊ उत्तरी के जानकीपुरम, फैजुल्लागंज समेत विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को शीघ्र जलनिकासी सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया।
लगातार हो रही बारिश में जलभराव से लोगों को समस्या ना हो इसके लिए विधायक डा. नीरज बोरा प्रातः जानकीपुरम पम्प हाउस पहुंचे। उन्होंने पम्प हाउस पर संबंधित अधिशासी व अवर अभियंताओं के साथ निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को चाक-चौबन्द बनाए रखने के निर्देश दिए। इसके बाद डा. नीरज बोरा ने मंडलायुक्त रोशन जैकब, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के साथ जलभराव से जूझ रहे विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया और जनता से अधिकारियों को रूबरू कराया।विधानसभा में विचाराधीन है स्थायी समाधान की याचिका : डा. बोरा विधायक डा. नीरज बोरा ने बताया कि फैजुल्लागंज तथा जानकीपुरम में भारी वर्षा से उत्पन्न जलभराव की समस्या तथा जल निकासी की समुचित व्यवस्था के लिए जनता की आवाज सदन में सदैव उठाता रहता हूं। जानकीपुरम में पानी बाहर करने के लिए पम्प हाऊस लगवाया गया है। खदरी नाला का गोमती तक विस्तार किये जाने तथा आईआईएम रोड से फैजुल्लागंज के विभिन्न इलाकों से होते हुए गोमती नदी तक गहरा पक्का नाला बनाने के लिए विधानसभा में याचिका उपस्थित की गई है।