शामली : जिपं अध्यक्ष के चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले के आसार, रालोद ने निर्दलीय को किया शामिल

0
133


जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में सत्ता पक्ष के खिलाफ सपा और रालोद ने मिलकर प्रत्याशी उतारने का दावा किया था, लेकिन अभी किसी एक नाम पर सहमति नहीं बनी है। रालोद के जिला पंचायत सदस्य बबली के पति राकेश को पार्टी में शामिल कर लेने के बाद दोनों दलों के बीच सहमति बनने के आसार और कम हो गए हैं। सपा में पहले से ही उनकी जीती हुई सदस्य अंजलि दावेदार हैं। ऐसे में दोनों दलों में से किसी एक को अपनी दावेदारी वापस लेनी होगी। यदि दोनों दल डटे रहे तो मुुकाबला त्रिकोणीय हो जाएगा।

जिला पंचायत अध्यक्ष का पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है। जिले की 19 सीटों पर तीन ही अनुसूचित जाति की महिलाएं सदस्य चुनकर आईं हैं। इनमें वार्ड 14 से मधु गुर्जर भाजपा के समर्थन से जीती हैं तो उनकी अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी भाजपा से ही पक्की मानी जा रही है। हालांकि अभी पार्टी ने इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं की है। वार्ड एक से अंजलि सपा के समर्थन से जीती हैं, जबकि रालोद के समर्थन से कोई भी अनुसूचित जाति की महिला सदस्य नहीं जीतकर आई।

ऐसे में माना जा रहा था कि दोनों दल मिलकर अंजलि को चुनाव में उतार सकते हैं। पार्टी के नेता मिलकर चुनाव लड़ने का दावा भी कर रहे थे, लेकिन तीन दिन पहले निर्दलीय जीतकर आई बबली के पति राकेश रालोद नेताओं के साथ दिल्ली में जयंत चौधरी से मिले और बुधवार को पार्टी कार्यालय पर उन्होंने रालोद की सदस्यता ग्रहण कर ली।

अब भाजपा, सपा और रालोद के पास अध्यक्ष पद के लिए अपनी-अपनी एक-एक दावेदार हो गई है। वैसे तो सपा-रालोद नेता मिलकर चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं लेकिन जब दोनों दलों के पास एक-एक दावेदार है तो आपस में सहमति बनने में अड़चनें आएंगी। किसी एक दल को अपने दावेदार को पीछे हटाना होगा। यदि ऐसा नहीं हुआ तो अध्यक्ष पद का मुकाबला त्रिकोणीय होगा।
विज्ञापन

रालोद कार्यालय पर ग्रहण कराई सदस्यता
जिला पंचायत सदस्य बबली के पति राकेश को रालोद कार्यालय पर बुधवार को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई। जिलाध्यक्ष योगेंद्र चेयरमैन ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनता में आक्रोश है। शामली में जिला पंचायत अध्यक्ष रालोद और सपा गठबंधन से बनेगा।

इस मौके पर पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल, नवाजिश आलम, अशरफ अली खान, ऋषिराज राझड़ ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव पूरी ताकत से लड़ा जाएगा। कार्यक्रम में रणधावा मलिक, उमेश पंवार, अरविंद पंवार, अखलाक, संजीव पप्पू, सुरेंद्र गंदेवड़ा आदि मौजूद रहे। संचालन महासचिव रजनीश कोरी ने किया।

भाजपा की ओर से मंत्री संभाल रहे जिम्मेदारी
भाजपा की ओर से गन्ना मंत्री सुरेश राणा को जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की जिम्मेदारी दी गई है। भाजपा के समर्थन से चार सदस्य जीतकर आए हैं। मुकाबला कड़ा है, लेकिन मंत्री ने जोड़तोड़ शुरू कर दी है। सदस्यों का समर्थन जुटाने के लिए जोर आजमाइश की जा रही है। मंत्री सुरेश राणा ने बताया कि जिपं अध्यक्ष भाजपा का ही बनेगा। चुनाव के लिए पूरी तैयारी है।

बोले नेता
सपा के समर्थन से अंजलि सदस्य का चुनाव जीती हैं। रालोद की ओर से प्रत्याशी को लेकर कोई बात नहीं की गई है। रालोद नेता बैठक बुलाते हैं तो प्रत्याशी को लेकर मिल-बैठकर बात की जाएगी। – अशोक चौधरी, जिलाध्यक्ष, समाजवादी पार्टी।
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए संयुक्त प्रत्याशी उतारा जाएगा। सपा नेताओं से जल्द वार्ता कर प्रत्याशी के नाम की घोषणा की जाएगी। – योगेंद्र चेयरमैन, जिलाध्यक्ष, रालोद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here