जिन्ना की गोदी में बैठ कर पाक से युद्धाभ्यास करेगी बीजेपी :संजय सिंह

0
251

लखनऊ। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शनिवार को राजधानी के वीवीआईपी गेस्ट हॉउस में पीएम मोदी और भाजपा पर करारा हमला बोला। जिन्ना प्रकरण पर बीजेपी को घेरते हुए पैसे लेकर देश से भागने वाले उद्योगपतियों के पासपोर्ट जप्त करने की बात भी कही। पीएम मोदी को झप्पी और गप्पी प्रधानमंत्री बताते हुए कहा कि झूठे मुद्दे उछाल कर देश का ध्यान भटका रहे है और अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए बीजेपी और उससे जुड़े संगठन नकली मुद्दों को केंद्र में लेकर आ रहे हैं। महंगाई पर बात न हो, बैंक डिफॉल्टर्स पर बात न हो इसलिए एएमयू का विवाद ले आएं हैं, अब जिन्ना पर 15 दिनों तक चर्चा होगी। जिन्ना ने हमारे देश के 2 टुकड़े किए वो देश के दुश्मन हैं। भारतीय जनता पार्टी को जिन्ना की गोद में खेलने वाला बताते हुए संजय सिंह ने कहा कि ये आईएसआई से पठानकोट की जाँच कराती है, मसूद अजहर को छोड़कर आती है, कंधार में अफजल गुरु को शहीद मानने वाली पार्टी पीडीपी से हाथ मिलाती है और बीजेपी जिस विचारधारा से निकली हैं वो जिन्ना की गोद में खेले हैं। श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने क्या किया फजलुरहक के साथ जब वे उप मुख्यमंत्री थे, उन्होंने ब्रिटिश राज्य को पत्र लिख कर भारत छोड़ो आन्दोलन के साथ गद्दारी की थी। उन्होंने अंग्रेज गवर्नर को चिट्ठी लिखी थी भारत छोड़ो आन्दोलन और भारत छोड़ो आन्दोलन को आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा बताया था, आर सी मजूमदार ने इसे छापा है। आजादी के बाद जिन्ना को मानने वाले तब के गृह मंत्री लाल कृष्ण आडवाणी पाक जा कर उनकी कब्र पर फूल चढ़ाते है और उनसे काफ़ी प्रभावित हो जाते है। पूर्व उप राष्ट्र्पति की यात्रा पर एएमयू में हंगामा कराने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। जिन्ना के साथ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की फोटो संसद भवन में लगी होने की बात करते हुए इसकी जाँच की मांग की।

पीएम मोदी की चीन यात्रा पर हमला
पीएम मोदी की चीन यात्रा पर हमलावर होते हुए कहा कि चीन की यात्रा से क्या हासिल करके लाए ये मोदी जी नहीं बताएंगे। तनावपूर्ण रिश्तों के बावजूद आप पाकिस्तान के साथ युद्धअभ्यास करेंगे,ये चीन से करार लेकर आए हैं क्या मोदी जी ? जवान प्राणों की आहुति दे रहे हैं सीमा पर और आप पाकिस्तान के साथ युद्धअभ्यास करेंगे। आपने चाइना में चीन के राष्ट्र्पति के साथ झप्पी लगाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने आपको समय नहीं दिया झप्पी लगाने का। ऐसे प्रधानमंत्री के साथ सहानुभूति है हमारी।

कर्जदार उद्योपतियों का पासपोर्ट जप्त हो
रिलाइंस ग्रुप के अनिल अंबानी, वेदांता ग्रुप के अनिल अग्रवाल, अडानी ग्रुप,जेपी ग्रुप, सज्जन जीएसएमआर पर,जीवीके ग्रुप आदि के ऊपर कर्जा है और ये 8 लाख 55 हजार से करोड़ से ज्यादा का कर्जा ले रखा है। अगर इनकी सम्पत्तियां जब्त नहीं की गई तो ये भी भाग जाएंगे और देश ठगा रह जाएगा। बाकी बड़े डिफॉल्टर्स के पासपोर्ट जब्त हों ये हमने मांग की है ईडी और सीबीआई से क्योंकि देश का पैसा बड़े बड़े पूंजीपतियों में बाँट दिया गया है। मैंने ईडी और सीबीआई डायरेक्टर को एक चिट्ठी लिखी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here