उत्तर प्रदेश में ‘जियाॅक्स एक्सपीरिएंस‘ जोन्स खोलने की योजना, शुरूआत लखनऊ
से होगी
मेगा प्लांट स्थापित करने के लिये अगले एक साल में 25 करोड़ रूपये से अधिक का
निवेश किया जायेगा
लखनऊ। सन एयरवाॅयस इंडिया, जोकि भारत में शीर्ष 5 मोबाइल ब्रांड्स में से एक है, की कंपनी जियाॅक्स मोबाइल्स ने खासतौर से उत्तर प्रदेश बाजारों के लिये अपने आक्रामक विस्तार योजना की घोषणा की है। साथ ही कंपनी ने नये मोबाइल फोन्स भी लाॅन्च किये हैं। उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति को सुदृढ़ करते हुये ब्रांड की योजना यूपी में अपने पहले एक्सपीरिएंस जोन्स को खोलने की है। इसकी शुरूआत लखनऊ के साथ की जा रही है। इन विशिष्ट स्टोर का फोकस टच-एंड-फील एवं सेवायें प्रदान करने पर होगा। इसके अलावा जियाॅक्स अपने डायरेक्ट टु रिटेल (डीटीआर) माॅडल के
माध्यम से रिटेलर्स एवं वितरकों के साथ अपनी आॅनलाइन उपस्थिति का विस्तार भी जारी रखा जायेगा। इससे जियाॅक्स को इसके आॅनलाइन एवं आॅफलाइन चैनलों दोनों में बेचे गये उत्पादों के बीच कीमतों को बरकरार रखने में मदद मिलेगी।
जियाॅक्स ने एक बेहतरीन विस्तार रणनीति बनाई है, जिसका फोकस बाजार की मौजूदा जरूरतों को पूरा करने पर है। जियाॅक्स ने राज्यों के लिये एक केन्द्रित विकास योजना तैयार की है और इसकी योजना उत्तर प्रदेश बाजार पर आक्रामक तरीके से काबिज होने की है। इसमें लगभग सभी प्रमुख शहर और जिले शामिल होंगे। इसके बाद धीरे-धीरे इसके नेटवर्क का विस्तार उत्तर प्रदेश में छोटे शहरों एवं स्थानों में किया जायेगा। जियाॅक्स मोबाइल्स के सीईओ श्री दीपक काबू ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश हमारे लिये उच्च वृद्धि का बाजार है। यहां पर मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या भारत में सबसे अधिक है। इससे यह हमारे लिये एक संभावनाशील बाजार है। जियाॅक्स मोबाइल्स वर्तमान में उत्तर प्रदेश में हर महीने 75,000 फोन्स की औसत बिक्री करता है और हमारा लक्ष्य वित्त वर्ष 2018-2019 तक इस आंकड़े को 1.5 लाख से अधिक तक पहुंचाने का है। आक्रामक योजना के साथ जियाॅक्स का उद्देश्य अपनी उपस्थिति को सुदृढ़ करना है। हमनें उत्तर प्रदेश बाजार में 10 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य तय किया है।‘‘ब्रांड द्वारा सुशांत सिंह राजपूत के साथ इसके समग्र मार्केटिंग कैम्पेन की शुरूआत की जायेगी। इसकी शुरूआत उत्तर प्रदेश से होगी और उसके बाद यह अन्य राज्यों में पहुंचेगा। इसके अलावा, ब्रांड ने फीचर फोन्स एवं स्मार्टफोन्स की नवीनतम पेशकश का अनावरण भी किया। नवीनतम स्मार्टफोन ‘एस्ट्रा कर्व प्रो‘ में 5.5‘‘ कव्र्ड 3डी ग्लास बैकेंड का एक बड़ा एवं बेहतर एचडी डिस्प्ले है। साथ ही यह 2800एमएएच की दमदार
लि-आॅयन बैटरी से भी युक्त है। एस्ट्रा कर्व प्रो एक 4जी एनैबल्ड फोन है।
इसमें हाइ क्वालिटी 5एमपी कैमरा और 5एमपी फ्रंट कैमरा लगा हुआ है। एंड्राॅयड के नवीनतम वर्जन 7.0 नाॅगट और 13 गीगाहार्ट्ज प्रोसेसर से युक्त यह स्मार्टफोन विभिन्न उद्देश्यों के लिये अनूठी एलईडी लाइट्स के साथ यूजर को सूचित करता है।
फीचर फोन फैमिली के पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुये जियाॅक्स मोबाइल्स ने स्टाइलिश फीचर एक्स7, ओ2 और एक्स3 ड्युअल सिम फीचर फोन को भी लाॅन्च किया है। ये नवीनतम खूबियों और मल्टी-लैंग्वेज सपोर्ट से सुसज्जित है। 900 से अधिक सविर्स सेंटर्स के अलावा 850 चैनल पार्टनर्स और 40,000 रिटेलर्स की सर्विस उपस्थिति के साथ, यह उत्पाद देश भर में अग्रणी रिटेल एवं आॅनलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे।