“ऊँचे लक्ष्य को पाने के लिए ऊँची छलाँग नहीं लगाई जा सकती बल्कि छोटी-छोटी सीढ़ियाँ चढ़कर ही वहाँ पहुँचा जा सकता है.” दुनिया भर में अलग अलग प्रतिभाये है और उनसे जुड़े लोग भी उन्ही प्रतिभा से कई लोग सफलता पा लेते है ।
सफलता छोटे-छोटे प्रयासों से ही मिलकर बनती है, भारत में कई लोग ऐसे है जो अपनी प्रतिभा से सफलता के कदम चूमना चाहते है उनमें से कुछ तो यह कर चुके है इसके लिए हर किसी को कठिनाइयो का सामना करना पड़ता है और कड़ी मेहनत के बाद हर वो व्यक्ति सफलता पा लेता है वही इसी की मिसाल बनके उठी है
*ज्योति कुमारी*। ज्योति कुमारी एक ललित कला कलाकार है जोकि यूपी के ही एक छोटे से गांव से तालुक रखती है उन्होंने 2018 में लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक किया है ।
अपने कलात्मक कैरियर को जूनून के साथ आगे बढ़ा रही ज्योति कुमारी ने G20, लुलु मॉल में लगे सागर रत्न के इलावा लखनऊ के कई बड़े प्रोजेक्ट्स में हिस्सा लेकर लखनऊ का नाम रौशन किया है ।
साथ ही बता दे कि ज्योति ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए *जोजो आर्टिस्ट* के नाम से *हैंडीक्राफ्ट और फाइन आर्ट क्रिएशन* चला रही है जिसमें वह *प्रोफेशनल आर्ट हैंडलिंग में पेंटिंग्स, पोट्रेट्स, वॉल आर्ट, ड्राइंग्स, विजुअल आर्ट, मेंहदी* आदि कई सारी चीजे कर रही है ।
वह अपने कलात्मक कैरियर को जूनून के साथ आगे बढ़ा रही है और अपने काम से खुशी व संतुष्टि भी पा रही है, ज्योति एक साधारण पृष्टभूमि से आती है जहां पर आर्थिक संघर्ष एक निरंतर साथी है । वह अपने कई बाधाओं को दयालु व्यक्तियों के समर्थन से दूर कर में सक्षम रहती है ।
एक कलाकार के रूप में वह हर दिन आगे बढ़ती और बेहतर होती रहती है उनकी यात्रा दृढ़ संकल्प की शक्ति और लोगों के प्रभाव का प्रमाण रही है जो उन पर विश्वास करते है