रिपोर्ट संजय कुमार मिश्रा स्थानीय संपादक बहराइच
कागजों में चल रहा नलकूप, जिम्मेदार बने हैं अंजानबहराइच/ रिसिया अंतर्गत ग्राम सभा विशुनापुर नलकूप अधिकारियों द्वारा शासन के आदेशों की अवहेलना किया जा रहा है ग्रामसभा विशुनापुर मे लगभग 6 माह से नलकूप संख्या 103 एमजी खराब पड़ा है जिसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर किया सिकायत संख्या यह हैं (92018000014016) लेकिन आज तक नलकूप खराब पड़ा है। किसानों की फसल सूख रही है नलकूप विभाग का कोई अधिकारी संज्ञान में नहीं ले रहा है ग्राम सभा के किसान भगत राम बाबूराम साधु राम राधे पवन कुमार बरसाती लाल मुकेश कुमार देवता दीन धर्मेंद्र कुमार अंबर लाल दीपेंद्र कुमार शिव गोपाल साहू आदि किसानो ने बताया। इस समय लॉक डाउन होने की वजह से हम लोग मजदूरी भी नहीं कर पा रहे हैं। और पैसे का अभाव है। इस समय यह नलकूप खराब पड़ा है। जिससे हमारी फसल सूख रही है हम लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैl वास्तव में यह कहावत इस समय चरितार्थ हो रहा है कि का वर्षा जब कृषि सुखाने समय चूकि पुनि का पछताने