कल से शुरू होगा लखनऊ मेट्रो का सफर

0
490

लखनऊ में सात सितंबर से शुरू किया जाएगा मेट्रो का संचालन रविवार को तीसरी बार किया गया मेट्रो का ट्रॉयल। …
लखनऊ मेट्रो का आज तीसरे दिन भी ट्रायल जारी रहा। ट्रायल के दौरान सिगनलिंग विद्युतीकरण और संचालन से जुड़े अधिकारी मेट्रो में सफर करते रहे पूर्णिया ट्रायल सुबह 6:00 बजे से शुरू हुआ था और रात 10:00 बजे तक चलेगा संचालन के दौरान सभी 16 मेट्रो का तकनीकी परीक्षण किया जा रहा है। मेट्रो संचालन की मॉनिटरिंग के लिए कोच निर्माता कंपनी ने अपनी टीम भी लगाई है कोई अगर तकनीकी गड़बड़ी आए तो उसे मौके पर ही दूर किया जाए। बता दें लखनऊ मेट्रो 7 सितंबर से अपना संचालन एक बार फिर से शुरू करने जा रहा है।

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बताया कि यात्रियों को हर 5:30 मिनट में मेट्रो मिलेगी। यात्रियों को मेट्रो के लिए लंबे समय तक इंतजार नहीं करना होगा। हर कोच में 100 से अधिक यात्री नहीं बैठाई जाएंगे कुल मेट्रो में 40 फ़ीसदी यात्री सफर कर सकेंगे। वही सफर से पहले यात्रियों को प्रवेश द्वार पर अपनी थर्मल स्कैनिंग सैनिटाइजेशन और आरोग्य सेतु एप दिखाकर ही प्रवेश मिलेगा हालाकी आरोग्य सेतु एप बाध्य नहीं किया गया है उन्होंने बताया सफर करने वालों के लिए को स्मार्ट कार्ड ज्यादा बेहतर उपयोगी साबित होगा क्योंकि इसमें हर सफर पर 10 फीसद छूट का लाभ मिलेगा इसके साथ ही काउंटर पर टोकन लेने के झमेले से भी बचेंगे।
ये होंगे नियम

  • कोरोना वायरस के मद्देनजर किये गए हैं कई इंतज़ामात
  • सोशल डिस्टनसिंग का होगा पूर्ण रूप से पालन
  • मेट्रो के अंदर भी होगा सोशल डिस्टनसिंग का पालन

  • सभी स्टेशनस पर होगा साइनेटाइज़ेशन कार्य
  • हर स्टेशन पर लगभग 1 मिनट के लिए खुलेगा दरवाज़ा, वेंटिलेशन का रखा जाएगा पूरा ख्याल

  • परिसर के अंदर मास्क अनिवार्य

    साथ ही मेट्रो के अंदर भी मास्क अनिवार्य होगा

  • आरोग्य सेतु ऐप भी करना होगा इंस्टॉल, अगर स्मार्ट फ़ोन नही है तो यात्री अपना नाम व नंबर लिखवा कर कर सकते हैं एंट्री

  • एमडी आपरेशन सुशील कुमार ने कहा- सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट के मुकाबले मेट्रो काफी हद तक है सुरक्षित
  • स्मार्ट कार्ड की भी सुविधा होगी, स्टेशन परिसर के अंदर चेकिंग भी सोशल डिस्टनसिंग के माध्यम से होगी

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here