कासगंज के दो सगे भाइयों का हुआ चयन, बोले- सब मां-पिता का आर्शीवाद

0
187

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को PCS-2018 का परिणाम जारी कर द‍िया है. इसी कड़ी में कासगंज जिले के दो सगे भाइयों ने सफलता पाई है. बड़े भाई गौरव सिंह ने सहायक आयुक्त वाणिज्य कर के पद के लिए 38वीं रैंक हासिल की है. जबकि छोटे भाई अंकित सिंह ने यूपी पुलिस में डीएसपी पद के लिए 86वीं रैंक प्राप्त की है. बता दें कि शहर के मोहल्ला जय जयराम निवासी इन दोनों भाइयों के पिता डॉ. राम प्रसाद स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त हैं. उनकी मां पुष्पा देवी कासगंज के गांव नगला बिदारी के परिषदीय स्कूल में शिक्षिका हैं. दोनों की सफलता पर परिवार में खुशियां छाई हैं. दोनों बेटों की कामयाबी पर माता-पिता को गर्व है. गौरव और अंकित को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. गौरव सिंह ने प्राथमिक शिक्षा कासगंज से, माध्यमिक शिक्षा एटा से और उच्च शिक्षा कानपुर से हासिल की. बीटेक करने के बाद उन्होंने वर्ष 2014 में चयन सेवा आयोग के तहत समीक्षा अधिकारी के लिए परीक्षा दी. बीते वर्ष 2015 में वे समीक्षा अधिकारी बन गए. इसके बाद उन्होंने एसएससी की परीक्षा दी. इसमें उनका चयन जीएसटी अधिकारी के रूप में हुआ. वह अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को देते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here