रविवार को कश्यप समाज का सामाजिक और वैवाहिक परिचय सम्मेलन” का आयोजन मेहता लाॅन, बालागंज, लखनऊ में प्रातः 12.00 से सायं 4.00 बजे तक किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि- माननीय धर्मेन्द्र कश्यप, सांसद आँवला, बरेली है। विशेष अतिथि-माननीय श्री सीताराम कश्यप, उपाध्यक्ष ललित कला एकादमी, उ0प्र0
विशिष्ट अतिथि- माननीय श्री विजय कश्यप , राज्यमंत्री, उ0प्र0 सरकार, माननीय बाबूरामनिषाद जी, अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग, वित्त विकास निगम (उ0प्र0), माननीय डा0 राजपाल कश्यप जी, सदस्य विधान परिषद, उ0प्र0, माननीय श्रीमती संगीता वलवंत जी, विधायक सदर गाजीपुर एवं सभापति महिला बाल विकास पुष्टाहार, माननीय श्री नरेन्द्र कश्यप जी, पूर्व सांसद उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मंत्रोचारण व दीप प्रज्जवलित आयोजक सर्वश्री राजेश कश्यप, संरक्षक श्री कश्यप आर0 बी0 राही, अध्यक्ष श्री सुशील कुमार कश्यप, उपाध्यक्ष श्री विनोद कुमार कश्यप, मुख्य सचिव श्री रामबाबू कश्यप, विधि सलाहकार श्री इन्द्र प्रकाश कश्यप(इंदु), कोषाध्यक्ष श्रीमती मीरा कश्यप, सचिव श्री राम खिलावन कश्यप, सदस्य श्री आकाश दीप कश्यप, श्री अनुज कश्यप, श्री रामसिंह कश्यप, श्रीमती सुधा रानी कश्यप द्वारा किया गया।
आयोजन की सहयोगी समितियाँ-दिव्य स्नेह फाउण्डेशन(लखनऊ), कश्यप स्वाभिमान चेतना समिति(लखनऊ), कश्यप समाज-पिछड़ा एकीकरण मंच(बाराबंकी), जलांचल प्रगति पथ संस्थान(बाराबंकी), कश्यप निषाद आदिवासी कल्याण समिति(कानपुर) रही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री इन्द्र प्रकाश कश्यप द्वारा की गयी।
कार्यक्रम का संचालन श्री अनिल कश्यप और नम्रता अनिल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम मे उ0प्र0 के विभिन्न शहरों से पधारे स्वजातीय बन्धुओ का स्वागत पुष्पहार पहनाकर किया जायेगा। मुख्य अतिथि, विषिष्ट अतिथि व विशेष अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
कश्यप समाज के लिए बनाये जाने वाले बैन्ंकेट हाल व रिजाॅट का माॅडल व मैप तथा उसके निर्माण की रूपरेखा का प्रजेन्टेशन आयोजक श्री राजेश कश्यप के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में पधारे माननीय बुद्धिजीवियों के द्वारा अपने अनुभव और मार्गदर्शन से समाज को उन्नत, रोजगारपूरक व शिक्षित बनाने के उपाय बताये गये।
कीर्ति कश्यप मैरिज ब्यूरो में पंजीकृत लड़के व लड़कियों का बायोडाटा स्म्क् डिस्प्ले किया गया।
श्रीआर्ट प्रोडक्शन की दो शार्ट मूवी 1. ए रियल स्टोरी आफॅ राजेश कश्यप.. मेरी कीर्ति…
2. दिखावे की शादी जिसके प्रोडयूसर श्री अनिल कश्यप है उनकी मुवीज़ को माननीय सांसद धर्मेन्द्र कश्यप द्वारा रिलीज़ किया गया।