लखनऊ। डालीगंज स्थित ऋषि आश्रम में चल रही भागवत कथा के द्वितीय दिवस रविवार कोे कथा व्यास लक्ष्मी नारायण महाराज ने कहा कि भागवत कथा श्रवण से भगवत कृपा की प्राप्ति होती है। साथ ही सुख-समृद्धि भी आती है उन्होंने भागवत कथा में 24 अवतारों वर्णन कर नारद आदि की पूर्व जन्म की कथा एवं शुकदेव परीक्षित जन्म की कथा एवं पृथ्वी धर्म संवाद कलियुग परीक्षित संवाद परीक्षित को श्राप लगना एवं शुकदेव परीक्षित मिलन आदि कथाओं को सुनाकर तथा संतन के संग लाग रे, भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को भक्तिरस से सराबोर कर दिया। कथा से पहले संयोजक अनिल शास्त्री, यज्ञाचार्य रामभजन, शिवजी मिश्र, शिवम पाण्डेय, श्रीकान्त शुक्ल, वैदिक मण्डल यजमान हरि प्रकाश गर्ग द्वारा यज्ञ अनुष्ठान कार्य संपन्न हुआ।