अच्छी पहल: केंद्रीय कर्मियों को ऑफिस में रोज मिलेगा पांच मिनट का ‘योगा ब्रेक’

0
295
अच्छी पहल: केंद्रीय कर्मियों को ऑफिस में रोज मिलेगा पांच मिनट का ‘योगा ब्रेक’
अच्छी पहल: केंद्रीय कर्मियों को ऑफिस में रोज मिलेगा पांच मिनट का ‘योगा ब्रेक’

सारांश

  • आयुष मंत्रालय ने एक एंड्रॉयड मोबाइल एप वाई-ब्रेक को आम जनता के लिए भी लांच किया है
  • योग से कार्यस्थल पर तनावमुक्त और तरोताजा महसूस करेंगे कर्मचारी

विवरण

अब सभी केंद्रीय कर्मचारियों को अपने ऑफिसों में रोजाना पांच मिनट का योगा ब्रेक या ‘वाई-ब्रेक’ मिला करेगा ताकि वे कार्यस्थल पर तनावमुक्त और तरोताजा होकर नए दमखम के साथ अपने काम पर ध्यान लगा सकें। इसके लिए कार्मिक मंत्रालय ने सभी विभागों को आदेश भी जारी कर दिया है। दरअसल केंद्रीय आयुष मंत्रालय की एक विशेषज्ञ समिति ने 2019 में कर्मचारियों को तरोताजा करने की मुहिम के तहत वाई-ब्रेक के नाम से पांच मिनट का योगा प्रोटोकॉल डिजाइन किया था। इस मॉड्यूल को जनवरी, 2020 में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर छह मेट्रो शहरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बंगलूरू, हैदराबाद और कोलकाता में लागू किया गया। कार्मिक मंत्रालय के मुताबिक, इसके बेहतर फीडबैक मिले हैं। इसके चलते हाल ही में आयुष मंत्रालय ने एक एंड्रॉयड मोबाइल एप वाई-ब्रेक को आम जनता के लिए भी लांच किया है। कार्मिक मंत्रालय ने सभी विभागों को अपने कर्मचारियों को इस एप का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here