केरल में विमान हादसे पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख

0
136

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने विमान में सवार यात्रियों के सकुशल एवं स्वस्थ होने की कामना की है।
लखनऊ। केरल में एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान शुक्रवार की शाम लैंडिंग के समय रनवे से फिसलकर 50 फीट गहरी घाटी में गिर गया। हादसे के चलते विमान के दो टुकड़े गए। खबरों के मुताबिक हादसे में विमान के दोनों पायलट की मौत हो गई है और 35 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने विमान में सवार यात्रियों के सकुशल एवं स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि असमय काल कवलित हुए सभी जनों की आत्मा की शांति के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।

मायावती ने भी जताया दुःख
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने केरल के कोझीकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि दुबई से केरल आ रहे एयर इंडिया के विमान की कोझिकोड में उतरते समय हुई दुर्घटना अति दुखद है। केंद्र सरकार के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों को भी तत्काल इस मामले में हर प्रकार के मदद के लिए आगे आना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here