किसानों की नहीं हो रही धान की रोपाई, विद्युत विभाग पर भड़के किसान

0
189

बबेरू/बांदा। जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत मुरवल विद्युत फीडर पर लो वोल्टेज और विद्युत कटौती की वजह से तहसील क्षेत्र के लगभग 12 गांव विद्युत समस्या से परेशान है। जिससे ग्रामीण किसानों ने जिला पंचायत सदस्य के साथ लगभग 50 से अधिक किसान एसडीओ को प्रार्थना पत्र देकर विद्युत व्यवस्था में सुधार लाने के लिए कहा है।
मामला मुरवल विद्युत पावर हाउस का है। जहां पर आज शुक्रवार को लो वोल्टेज और विद्युत कटौती से परेशान लगभग 50 ग्रामीण किसानों ने जिला पंचायत सदस्यश् अरुण सिंह पटेल के साथ विद्युत पावर हाउस पर पहुंच कर एसडीओ विद्युत पीयूष द्विवेदी को ज्ञापन देकर पर्याप्त विद्युत सप्लाई और बोल्टेज में सुधार किए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा है।
जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह पटेल ने बताया कि आहार बड़ागांव, बड़ागांव, मिलाथू,पल्हरी, घनसौल सहित लगभग 12 गांव आते हैं। जिसमें विद्युत की कई दिनों से लो वोल्टेज और विद्युत कटौती से सभी क्षेत्र के किसान परेशान थे, जिससे धान की रोपाई नहीं हो पा रही थी। ट्यूबवेल नहीं चल रहे हैं, इसी समस्या को लेकर आज एसडीओ पीयूष द्विवेदी को ज्ञापन दिया गया है। की विद्युत कटौती बंद की जाए और वोल्टेज में सुधार लाया जाए, ताकि किसानों की धान की रोपाई समय से हो सके। इस मौके पर मनीष राजपूत प्रधान प्रतिनिधि घनसौल, सुरेंद्र पटेल ,अमर सिंह पटेल, बाल करण पटेल सहित 50 किसान मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here