लखनऊ। भारतीय मजदूर किसान संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लियाकत द्वारा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष असफाक सैफी से पूर्व में स्वयं एवं उसके भतीजे को झूठे मुकदमे में फंसाये जाने के सम्बन्ध में मुलाकात की थी जिस पर संज्ञान लेते हुए मुस्लिम अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने सम्बंधित क्षेत्राधिकारी चरथावल व थानाध्यक्ष सहित समस्त स्टाफ की बात सुनी व लियाकत प्रधान व सम्बंधित लोगों के ऊपर लगाये गये अनुपयुक्त मुकदमों को संज्ञान में लेते हुए
संवैधानिक कार्यवाही के लिए आदेशित किया कोई लियाकत प्रधान ने कहा कि जिस प्रकार से डीएम मुजफ्फरनगर सेल्वाकुमारी एसएसपी अभिषेक यादव एडीएम प्रशासन अमित कुमार एसडीएम दीपक कुमार के द्वारा अनुचित लाभ लेकर भू माफियाओं के माध्यम से लगभग 200 बीघे का शिकार की भूमि तथा 50 बीघा सरकारी भूमि पर प्रशासनिक सहयोग से अवैध कब्जा कराया गया तथा कई सौ करोड रुपए वसूले गए जबकि 132 की लैंड माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद मुक्त नहीं कराई गई बल्कि उनका माननीय न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करते हुए अवैध कब्जे करा दिए गए तथा उक्त भूमि पर फर्जी तरीके से पीएनबी शाखा चरथावल से करोड़ों रुपए लिए गए इन्हीं सब का विरोध करने के कारण हमारे ऊपर यह सब फर्जी मुकदमे लगाए गए। इस संदर्भ में मानवाधिकार आयोग अल्पसंख्यक आयोग लोकायुक्त उत्तर प्रदेश कार्यालय गृह मंत्री भारत सरकार सहित अन्य पदाधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है वहीं राष्ट्रीय युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केडी शर्मा ने बताया कि जिस प्रकार से अन्य उपयुक्त फर्जी मुकदमे हमारे संगठन के पदाधिकारी लियाकत प्रधान पर लगाए गए यह निहायत ही शर्मिंदा योग्य है और अल्पसंख्यक आयोग के फैसले का हम सम्मान करते हैं और जिस प्रकार से हमारे पदाधिकारी को जिला बदर करने का प्रयास किया गया है या अनैतिक है और इस पर संवैधानिक रूप से उपयुक्त कार्यवाही करें और अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने अग्रिम कार्यवाही हेतु 27 दिसंबर को संशोधित कर पुनः बुलाया है। इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा वाहिनी व भारतीय किसान यूनियन के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।