कृषि प्राविधिकों का कृषि भवन पर क्रमिक अनशन तीसरे दिन भी जारी

0
131

 

कृषि विकास की योजनाओं को खेत-खेत तक पहुचाने वाले एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के कार्य को रात दिन छुट्टियों तक में क्रियान्वित करने वाले प्राविधिक सहायकों ने निरन्त उत्पीड़न से त्रस्त हो कर 21 सूत्रीय मांग-पत्र के क्रम में ज्वलंत समस्याओं के त्वरित निस्तारण की मांग को लेकर आज तीसरे दिन भी कृषि भवन मुख्यालय पर क्रमिक अनशन जारी रखा। दिनांक 22 अगस्त 2022 से प्रारम्भ इस क्रमिक अनशन के आज तीसरे दिन डा0 योगन्द्र यादव (जनपद-देवरिया), श्री मदन गोपाल गौतम (जनपद-कुषीनगर), श्री राम कृष्ण मिश्र (जनपद-गोरखपुर), श्री संतोश कुमार (जनपद-महराजगंज), श्री राजकुमार यादव (जनपद- आजमगढ़) अनशन पर बैठे। प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री फईम अख्तर ने कहा वेतन विसंगति की रिपोर्ट सरकार के पास विगत कई वर्षों से लम्बित है, जिसे लागू किया जाए। और उसके साथ ही द्विस्तरीय व्यवस्था की जाये जिसमें प्राविधिक सहायक को 4200 एवं वरिष्ठ प्राविधिक सहायक को 4800 ग्रेड पे दिया जाये। प्राविधिक सहायक की न्यूनतम शिक्षा B.Sc(कृषि) है जो भारत सरकार से प्रोफ़ेसनल डिग्री घोषित हो चुकी है। इसके साथ ही अधिकतर प्राविधिक सहायक स्नातकोत्तर एवं phd हैं। श्री कपिल विश्वकर्मा ने कहा कि वर्ग-2 के लगभग 800 रिक्त पदों पर तत्काल पदोन्नति की जाए। श्री एoकेo राय ने कहा वर्ग-1 के 564 रिक्त पदों पर तत्काल पदोन्नति की जाए। डा0 पंकज वर्मा ने अवशेश बीज निस्तारण की स्थायी नीति घोषित करने की मांग की। डा0 योगेन्द्र यादव एवं कुन्दन सिंह ने मा0 मुख्यमंत्री जी ने 30 सितम्बर 2022 तक पदोन्नति किए जाने के निर्देष के क्रम में तत्काल पदोन्नति किए जाने की मांग की। श्री जय प्रकाश गुप्ता एवं जय हिन्द यादव ने कहा कि 10 माह पूर्व 885 ग्रुप-बी के पदों पर पदोन्नति किया परन्तु इनकी तैनाती नहीं की गयी लेकिन इनमें से 10 नव प्रोन्नत ग्रुप-बी के प्राविधिक सहायको का स्थानान्तरण कर दिया गया, जो कि पूर्णतया गलत है।

प्रान्तीय महामंत्री श्री अम्बा प्रकाश वर्मा ने कहा कि संघ का अनशन कार्यक्रम सफल रहा है। आज कृषि निदेशक, उ0प्र0 के माध्यम से मा0 मुख्यमंत्री जी को 11 सूत्रीय मांग-पत्र सौपा गया। अनशन स्थल पर कृषि निदेशक, उ0प्र0 श्री विवेक कुमार सिंह, अपर निदेशक (प्रशासन) श्री वी0के0 सिसोदिया, उप कृषि निदेशक (मुख्यालय) श्री अजय कृष्णा, उप कृषि निदेशक (प्रशिक्षण) श्री जीवन प्रकाश को प्रान्तीय अध्यक्ष राधा रमण मिश्र, महामंत्री श्री अम्बा प्रकाश उपाध्यक्ष श्री विनोद चौधरी कोषाध्यक्ष श्री फईम अख्तर, श्री अमरनाथ पटेल, निदेशालय अध्यक्ष श्री ए0के0राय, ने 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। कृषि निदेशक ने मांगों पर सहमति व्यक्त करते हुए मा0 मुख्यमंत्री जी को प्रेषित करने और निदेशालय स्तर की समस्याओं के समाधान का पूर्ण अश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में, श्री मुरारी लाल गंगवार, श्री प्रीतम सरन, श्री जामवन्त पटेल, भूमि संरक्षण के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री बिहारी लाल महान और श्री अजेन्द्र सिंह आदि ने विचार व्यक्त किया। सुपरवाईजर एसोसिएशन की प्रान्तीय अध्यक्ष श्रीमती रेनू शुक्ला ने समर्थन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here