अयोध्या (Ayodhya) में 5 अगस्त को राम मंदिर (Ram Mandir) के भूमि पूजन की तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही हैं. नींव की ईंट रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अयोध्या आ रहे हैं. वीवीआईपी मेहमानों के स्वागत के लिए अयोध्या को खूब सजाया जा रहा है. जगह-जगह रंग-रोगन हो रहा है. साफ-सफाई का काम चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, 5 अगस्त को पीएम मोदी साकेत यूनिवर्सिटी में बनाए गए अस्थायी हैलिपेड पर उतरेंगे. इसके बाद वह तीन किलोमीटर का सफर कार से तय करेंगे. पीएम मोदी जिस रास्ते से रामजन्मभूमि मंदिरस्थल के लिए आगे बढ़ेंगे, वहां पर उनके स्वागत के लिए घरों की दीवारों व अन्य दीवारों को रंगा जा रहा है. दीवारों पर सुंदर रंग-बिरंगी कलाकृतियां बनाई जा रही हैं. भगवान राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान के चित्र बनाए जा रहे हैं. साकेत यूनिवर्सिटी के छात्र भी इस काम में जुटे हैं. छात्र प्रवीण कुमार ने इस बारे में कहा, ‘हम लोग अभी सीता स्वयंवर की पेंटिंग बना रहे हैं. तीन किलोमीटर के दायरे में हम लोग भगवान राम के जीवन से जुड़ी 300 पेंटिंग बनाएंगे. हमारी तरह कई और आर्टिस्ट भी इस काम में लगे हैं.’ अयोध्या स्थित सरयू नदी के किनारे राम की पैड़ी घाट से पांच किलोमीटर दूर शहर के म्यूजिकल बैंड से जुड़े कुछ युवक परफॉर्म करेंगे. चेकमार्क बैंड ने भगवान राम को समर्पित करते हुए एक नया गीत भी तैयार किया है. बैंड के संस्थापक कुशल बत्रा ने इस बारे में कहा, ‘ये हमारे लिए भी एक सुनहरा अवसर है. टूरिस्ट के आने से हमें ज्यादा काम मिलेगा. हम ज्यादातर लखनऊ में परफॉर्म करते हैं लेकिन यहां (अयोध्या) पर परफॉर्म करना, बेहद अलग है.’ अयोध्या के एंट्री गेट पर नए बने पिलर पर भी रंगाई का काम चल रहा है. इन्हें स्वागत द्वार की तरह प्रयोग में लाया जाएगा. बारिश की वजह से सौंदर्यीकरण का काम जरूर प्रभावित हो रहा है लेकिन कॉन्ट्रैक्टर विक्की कोली को उम्मीद है कि वक्त रहते सभी काम पूरा कर लिया जाएगा. जब उनसे पूछा गया कि समय कम रह गया है और ऐसे में इतना काम कैसे पूरा होगा, तो उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘सब राम भगवान की माया है.’
- HEADLINES
- राज्य
- उ0 प्रा0
- ब्रेकिंग न्यूज़
- सेवा संकल्प द्वारा विश्व मृदा दिवस के अवसर पर आयोजित हुई कला प्रतियोगिता
- राष्ट्रीय