लखनऊ, 4 नवंबर 2023 – भारत में एक प्रमुख स्वीडिश स्कूल, कुन्सकैप्सस्कोलन लखनऊ ने 2 से 4 नवंबर, 2023 तक एक सफल तीन दिवसीय मेगा स्पोर्टिंग इवेंट, केड स्पोर्ट्स 2023 का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में 20 से अधिक स्कूलों के 500 से अधिक छात्रों ने भाग लिया, जिसमें फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, लॉन टेनिस, टेबल टेनिस और शतरंज जैसे विभिन्न खेल शामिल थे।2 नवंबर को आयोजित उद्घाटन समारोह में अर्जुन अवार्डी श्री अभिनव सिंह पुंडीर मुख्य अतिथि थे। श्री पुंडीर ने अपने भाषण में छात्रों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि खेल जीवन के आवश्यक कौशल को सीखने का एक सर्वश्रेष्ठ माध्यम है। समापन समारोह 4 नवंबर को आयोजित हुआ। इसमें भारतीय सीनियर वॉलीबॉल टीम के कप्तान श्री विनीत चौधरी और भारतीय वॉलीबॉल टीम के मुख्य कोच श्री अवनीश कुमार यादव मुख्य अतिथि थे। श्री चौधरी और श्री यादव ने कार्यक्रम के विजेताओं और प्रतिभागियों दोनों को अपनी बधाई व शुभकामनाएं दी।
बास्केटबाल अंडर 14 प्रतियोगिता में बॉयज में एपीएस (एलबीएस) व गर्ल्स में केकेएल विजयी रहे। जबकि अंडर 16 में बॉयज में मॉडर्न विद्या ट्री और गर्ल्स में केकेएल विजयी घोषित हुए। फुटबाल अंडर 14 में बॉयज कैटेगरी में मोंटफोर्ट व गर्ल्स में केकेएल विजयी घोषित हुए। अंडर 16 कैटेगरी में अमेटी वीकेसी बॉयज की टीम विजयी रही। वॉलीबॉल प्रतियोगिता के अंडर 14 कैटेगरी में जेपीएस की टीम बॉयज और गर्ल्स टीम विजेता बनकर उभरी। जबकि अंडर 16 कैटेगरी में जेपीएस बॉयज की टीम विजेता बनी। लॉन टेनिस अंडर 14 बॉयज में डीपीएस शहीद पथ और गर्ल्स में मोंटफोर्ट विजेता बने। अंडर 16 में मोंटफार्ट बॉयज की टीम और गर्ल्स में केकेएल की टीम विजेता रही।टेबल टेनिस अंडर 14 में एआर जयपुरिया बॉयज और सीएमएस महानगर गर्ल्स की टीम विजयी हुई। जबकि अंडर 16 में सेंट फ्रांसिस बॉयज की टीम और डीपीएस शहीद पथ की गर्ल्स टीम विजेता बनी। इसी तरह शतरंज में अंडर 14 में एक्सेलिया बॉयज और केकेल गर्ल्स की टीम विजेता घोषित हुई। अंडर 16 में भी एक्सेलिया बॉयज की टीम विजयी रही जबकि गर्ल्स कैटेगरी में अवध कॉलेजिएट ने बाजी मारी।
स्कूल की हेड मधुलिका अग्रवाल ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, “केड स्पोर्ट्स 2023″ एक शानदार सफलता थी। हम विभिन्न स्कूलों के छात्रों को एक साथ एकत्र हुआ देखकर खुश हैं कि सभी खेलों में भाग लेने के लिए एकजुट हो रहे हैं। इस कार्यक्रम ने छात्रों को अपने कौशल और प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक शानदार मंच प्रदान किया, साथ ही एक दूसरे से सीखने का भी अवसर दिया। भाग लेने वाले छात्रों द्वारा दृढ़ संकल्प और जुनून से हमें प्रेरणा मिली। हमारे स्कूल और व्यापक समुदाय में खेलों को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता अटूट बनी हुई है, और हम आने वाले वर्षों में केड स्पोर्ट्स की मेजबानी करने के लिए उत्सुक हैं।”