क्या कोरोना की तीसरी लहर का कारण बनेगा केरल ? , एक दिन में आए 32,803 मामले, देश में आए 47,092 नए केस

0
224
क्या कोरोना की तीसरी लहर का कारण बनेगा केरल ? , एक दिन में आए 32,803 मामले, देश में आए 47,092 नए केस
क्या कोरोना की तीसरी लहर का कारण बनेगा केरल ? , एक दिन में आए 32,803 मामले, देश में आए 47,092 नए केस

सारांश

नयी दिल्ली : भारत में एक दिन में कोरोनावायरस संक्रमण के 47,092 नये मामले सामने आये हैं.

विवरण

नयी दिल्ली : भारत में एक दिन में कोरोनावायरस संक्रमण के 47,092 नये मामले सामने आये हैं.सबसे ज्यादा मामले केरल में दर्ज किये जा रहे हैं. पिछले कई दिनों से केरल में कोरोना के मामले काफी बढ़े हैं. वहीं दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है. इन दो राज्यों ने केंद्र की चिंता बढ़ा दी है. केरल में बुधवार को 32,803 नये मामले दर्ज किये गये, जबकि 173 और लोगों की मौत हो गयी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश भर में 35,181 लोग ठीक हुए हैं. रिकवरी रेट अब 97.48 फीसदी हो गया है. बुधवार को देश भर में कोरोना के 41,965 नये मामले सामने आये थे. मंत्रालय ने कहा कि एक्टव मरीजों की संख्या अब भी 4 लाख के नीचे है. बुधवार को 460 लोगों की मौत हुई थी. एक्टिव मामलों की संख्या कुल मामलों का 1.15 फीसदी है.

क्यों डरा रहे केरल के आंकड़े

केरल में बुधवार को 32 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किये गये. जो देश में आये कुल मामलों के 80 फीसदी से ज्यादा हैं. सबसे ज्यादा एक्टिव मामले भी केरल में ही हैं. राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि वर्तमान में विभिन्न जिलों में 5,57,085 लोग निगरानी में हैं. इनमें से 5,24,380 घर पर या संस्थागत पृथकवास में और 32,705 अस्पतालों में हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here