क्या सपा मुस्लिम चेहरे को बना सकता है मुख्यमंत्री’? या सिर्फ वोट बैंक तक ही सीमित करेगा- लोकदल

0
50

लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी सुनील सिंह द्वारा गुरुवार को केंद्रीय कार्यालय 8 माल एवेन्यू में पत्रकार वार्ता मे कहा कि सूबे में मुस्लिम मतदाताओ की तदात 20 फीसदी होने के बाद भी आज तक उत्तर प्रदेश में एक भी मुस्लिम मुख्यमंत्री नही बन सका जब कि उत्तर प्रदेश में किसानों, मुस्लिमो के वोट से सपा,बसपा,कॉंग्रेस जैसे दल अब तक सिर्फ हिंदू मुख्यमंत्री को ही प्राथमिकता देते रहे और मुश्लिमो को सिर्फ अपना वोट बैंक मान कर के अब तक राज करते रहे। लोकदल जल्द ही सूबे मे एक तीसरे विकल्प के रुप में समान विचार धारा वाले राजनैतिक दलों का एक महा गठबंधन बना कर 80 फीसदी हिंदू मिल कर 20 फीसदी मुस्लिम समुदाय के किसी एक को मुख्यमंत्री बना कर सामजिक समरसता और समभाव स्थापित करने का प्रयास करेगा।
उन्होने कहा कि पिछले 70 वर्षों में मुस्लिम समुदाय बहुत ही मुश्किल से सामजिक क्षेत्रों मे अपनी जगह बनाई है और लगभग सभी राजनीतिक दलो ने मुसलमानों को सांसद,विधायक बनाने में अपने दलो में भागीदारी बहुत ही कम संख्या में दी है परिणाम स्वरुप मुश्लिमो के प्रति यह दुर्भावना भारतीय समाज और राजनीति पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here