लात मारकर गिराता दिखा पुलिसवाला नदी किनारे खड़े आदमी को, विभाग की सफाई- सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के चक्कर में हुआ एक्सीडेंट

0
239

देशभर में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच पुलिसकर्मियों पर लोगों से लॉकडाउन के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कराने का दबाव भी बढ़ गया है। हालांकि, इस दौरान पुलिसवालों की सख्ती और बदसलूकी के कुछ मामले भी सामने आए हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर का है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक पुलिसवाले को नदी के किनारे खड़े व्यक्ति को लात मारकर गिराते देखा जा सकता है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस घटना के लिए पुलिस ने वीडियो सामने होने के बाद माफी मांगने से इनकार कर दिया और सोशल डिस्टेंसिंग का हवाला देकर इसे टालने की कोशिश की। जिस पुलिसकर्मी को इस वीडियो में दिखाने के दावे किए जा रहे हैं, उनकी पहचान शेषधर पांडे बताई गई है। शेषधर मिर्जापुर के विंध्यांचल कोतवाली पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) हैं। इस बारे में मिर्जापुर पुलिस ने एक बयान भी जारी किया है। इसमें बतायाय गया है कि बुधवार को एक युवक के गंगा में डूब जाने के बाद बड़ी संख्या में लोग विंध्यांचल के दीवान घाट पर जुटे थे। जिस वक्त युवक के शव की खोज की जा रही थी, उस वक्त SHO पांडे भी घटनास्थल पर मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here