राजधानी लखनऊ में एक युवती की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपये ऐंठने का मामला सामने अाया है। युवती ने इसकी शिकायत थाने में लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई। बाद में डीसीपी मध्य से शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया।
एलडीए कालोनी कानपुर रोड निवासी एक युवती और उसके परिवार को सहारा देने का झांसा देकर अंकुर ने उससे नजदीकियां बढ़ाई। इसके बाद आपत्तिजनक फोटो बना ली। फोटो वायरल करने की धमकी देकर उससे सात लाख रुपये ऐंठे। इसके बाद प्रापर्टी के पेपर भी हड़प लिए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर आलमबाग के मुताबिक एलडीए कालोनी निवासी एक युवती के पिता का वर्ष 2009 में देहांत हो गया था। इस दौरान उसके साथ पढ़ने वाले अंकुर ने मदद करने के नाम पर परिवार से नजदीकियां बढ़ा ली। वह उसके घर आने जाने लगा। इस बीच अंकुर ने पूरे परिवार पर विश्वास जमा लिया। कुछ दिन पहले अंकुर ने खुद को मुसीबत में फंसे होने की बात कहकर युवती से आर्थिक मदद मांगी और उधार के नाम पर छह लाख रुपये ऐंठ लिए। युवती ने समय अवधि पूरी होने पर जब रुपयों की मांग की तो वह टाल मटोल करने लगा। इस बीच मौका पाते ही अंकुर ने उसकी आपत्तिजनक फोटो खींच ली। आरोप है कि बीते फरवरी माह में अंकुर एक महिला के साथ उसके घर पहुंचा और एक लाख रुपये की मांग की। विरोध पर फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा। इसके बाद अलमारी की चाभी उठा ली और खोलकर उससे एक लाख रुपये व प्रापर्टी के पेपर निकाल लिए। इसके बाद धमकाते हुए चला गया। युवती ने बताया कि वह शिकायत लेकर थाने पहुंची। पुलिस ने सुनवाई नहीं की। बीते दिनों उसने डीसीपी मध्य संजीव सुमन से शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने जांच के आदेश दिए। जांच पूरी होने पर मुकदमा दर्ज किया गया।