लाखा बंजारा नायक समाज सेवा संस्थान द्वारा विधायक निवास दारशफा बी ब्लॉक कॉमन हॉल लखनऊ में तहरी भोज का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ दिनेश शर्मा पूर्व उपमुख्यमंत्री उ०प्र०, विशिष्ट अतिथि श्री अनूप प्रदान राजस्व राज्य मंत्री उ०प्र० , श्री लालजी निर्मल अध्यक्ष अनुसूचित अनुसूचित जाति एवं जनजाति, वित्त विकास निगम उत्तर प्रदेश ओम प्रकाश नायक सदस्य अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग उत्तर प्रदेश महापौर संयुक्ता भाटिया नगर निगम लखनऊ , श्री रामचंद्र कनौजिया अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा भाजपा उत्तर प्रदेश आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि नायक समाज की सरकार में भागीदारी दिलाने के लिए सभी संकल्पित है।
देश आजादी से लेकर आज तक किसी भी सरकार ने कोई भी भागीदारी बंजारा समाज को नहीं दी और जल्द से जल्द हम लोग मुख्यमंत्री जी से मिलकर नायक समाज की राजनीतिक भागीदारी दिलाने वाली भोज के शुभ अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष राजू सिंह नायक व प्रभारी कमलेश प्रजापति ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अति पिछड़े समाज को मान सम्मान बढ़ाने के लिए बंजारा नायक समाज को सरकार ने कोई न कोई पद जरूर देगी जिससे बंजारा नरक समाज को गौरव प्राप्त होगा क्योंकि बंजारा नायक समाज भारतीय जनता पार्टी समर्पित संगठन है इस अवसर पर महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती पूनम बहन ने कहा कि हमारे तहरी भोज में शामिल सभी अतिथि गण संस्थान व समाज सरकार में भागीदारी दिलाने का काम करेंगे ऐसा मैं आशा व विश्वास करती हूं भोज में प्रमुख रूप से उपस्थित श्री सुरेंद्र शर्मा उर्फ दीपक भाई अध्यक्ष जनमानस कल्याण सेवा संस्थान उ० प्र०, श्री शत्रोहन बाल्मीकि अध्यक्ष यंग मैन सोशल फाउंडेशन उ०प्र० ,श्री सोनेलाल नायक ,श्री विक्रम सिंह नायक, अरुण तिवारी ,ज्ञान सिंह नायक, विजय नायक ,मनजीत सिंह नायक, टार्ज़न सिंह नायक ,माही नायक, गंभीर सिंह नायक, गीता देवी ,शिल्पा देवी ,संत कुमार नायक प्रधान ,दीपक हरबिलास आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।