एलबीएस में फीस वृद्धि मामले ने तूल पकड़ा, विधार्थी परिषद का प्रदर्शन 

0
236

गोंडा जिले में लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में फीस बढ़ोतरी के मामले ने तूल पकड़ लिया है। महाविद्यालय प्रशासन के इस फैसले के खिलाफ छात्रों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। सोमवार को छात्रों के प्रदर्शन के बाद मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया। परिषद ने इसे अवैध धन उगाही करार देते हुए बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। वहीं महाविद्यालय प्रशासन इस संबंध में कुछ भी कहने के लिए तैयार नहीं है।

 प्राचार्या का कहना है कि प्रबंध समिति के निर्णय पर फीस वृद्धि की गई है। हालांकि एलबीएस में फीस बढ़ोतरी को लेकर छात्रों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को विधार्थी परिषद ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय हर साल नवीन प्रवेश के लिए छपाए हुए फॉर्म पर अवैध वसूली करता चला आ रहा है। हद तो इस वर्ष हो गई जब एक फॉर्म का शुल्क 400 रुपये वसूला जा रहा है। इस विषय पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में नाराजगी जताई है। जल्द ही बड़े आंदोलन की बात कही है। अगर शुल्क कम न किया गया तो परिषद किसी अन्य रास्ते के लिए बाध्य होगी। जिला प्रमुख रविकांत शुक्ला ने कहा कि हम जल्द ही जनप्रतिनिधियों और लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष डीएम डॉ. नितिन बंसल से मिलेंगे। फिर भी अगर जल्द से जल्द कार्रवाई न हुई  और शुल्क कम न किए गए तो विश्वविद्यालय स्तर पर इस वसूली को रखा जाएगा।

जिला प्रमुख श्री शुक्ल ने सख्त नाराजगी जताते हुए कहा कि यह छात्रों के हितों का हनन है। जल्द ही परिषद उचित आन्दोलन के समय लामबंद होगा। इस अवसर पर अंकित सिंह, प्रगति श्रीवास्तव, रूबी, ऋषि कुमार, विकास मिश्रा, प्रमोद कुमार, सनी, अटल सोनम, वंदना आदि छात्र छात्राएं रहे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here