LDA 40 हजार PM आवासों के लिए दस दिन में देगा जमीन, मांगी रिपोर्ट

0
123


लखनऊ, जेएनएन। लखनऊ विकास प्राधिकरण (लविप्रा) को चालीस हजार प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए 160 एकड़ जमीन चाहिए। जमीन न मिलने से पीएम आवास का सपना साकार होते नजर नहीं आ रहा था। अब डीएम व लविप्रा उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने एक सप्ताह के भीतर मुख्य अभियंता इन्दु शेखर सिंह से आवास से जुड़ी रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट मिलने के बाद पीएम आवास से जुडे़ कार्यों को गति मिलने की उम्मीद है।
वर्ष 2022 तक लक्ष्य को पूरा करना है। इसके लिए कई एजेंसियों को एक साथ काम दिया जा सकता है। इस संबंध में लविप्रा उपाध्यक्ष ने अर्जन व संबंधित अफसरों से वार्ता करके समग्र रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। वर्तमान में 4,512 फ्लैट प्राधिकरण बसंत कुंज व शारदा नगर योजना में बनाए जा चुके हैं।
डीएम व लविप्रा उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने बताया कि जमीन को लेकर जो समस्याएं आ रही हैं, वह प्राधिकरण ही निस्तारित करने का प्रयास कर रहा है। पांच स्थानों पर जमीन मुहैया कराने के लिए संबंधित अफसरों को लगाया गया है। इसलिए जमीन मिलने के बाद प्रधानमंत्री आवास बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सत्तर हेक्टेअर जमीन पांच योजनाओं में टुकड़ों में चाहिए। वहीं मुख्य नगर नियोजक द्वारा साढ़े तेरह हजार पीएम आवास का ले आउट तैयार था, इसी में से साढ़े चार हजार फ्लैट बनाए जा चुके हैं।
इन स्थानों पर चाहिए लविप्रा को जमीन
जानकीपुरम विस्तार के सेक्टर जे में चाहिए जमीन मोहान रोड योजना में ग्राम समाज की जमीन देख है। बसंत कुंज योजना में जमीन चाहिए नूर नगर मदरसा में ग्राम समाज की जमीन शारदा नगर विस्तार योजना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here