ले0 जनरल बिपिन पुरी ने सेना चिकित्सा कोर केन्द्र एवं काॅलेज लखनऊ का दौरा किया

0
93

लखनऊ : सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं के महानिदेषक ;डीजीएएफएमएसद्ध एवं एएमसी के वरिश्ठ कर्नल कमांडेंट ले0 जनरल बिपिन पुरी लखनऊ छावनी स्थित सेना चिकित्सा कोर केन्द्र एवं काॅलेज के तीन दिवसीय दौरे पर पहुॅंचे। ले0 जनरल बिपिन पुरी राष्ट्रीय स्तर पर एक जानेमाने बालचिकित्सा सर्जन हैं। सेना चिकित्सा कोर के वरिश्ठ कर्नल कमांडेंट बनने के बाद ले0 जनरल पुरी का सेना चिकित्सा कोर केन्द्र एवं काॅलेज का यह पहला दौरा था।
इस अवसर गत् 07 मई 2018 को ले0 जनरल बिपिन पुरी ने सेना चिकित्सा कोर के युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण कर कोर के उन जाबांज षहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने अपने उच्च कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।
इसके बाद ले0 जनरल बिपिन पुरी को सेना चिकित्सा कोर के स्टेडियम में आयोजित एक भव्य ‘सम्मान गारद’ दिया गया जहाॅं सेना चिकित्सा कोर के सैनिकों ने अपने आकर्शक कदमताल का प्रदर्षन करते हुए अपने सैनिक परंपराओं के अनुरूप अनुषासन एवं प्रषिक्षण का परिचय दिया।
तदोपरांत ले0 जनरल बिपिन पुरी ने सेना चिकित्सा कोर केन्द्र एवं काॅलेज के मेजर लैषराम ज्योतिन सिंह प्रेक्षागृह में कोर के वरिश्ठ सैन्यधिकारियों, नर्सिंग सैन्यधिकारियों, जूनियर कमीषन्ड अधिकारियों, जवानों एवं रंगरूटों को संबोधित किया। अपने संबोधन में ले0 जनरल पुरी ने सेना चिकित्सा कोर केन्द्र एवं काॅलेज द्वारा दिये जा रहे उच्च गुणवत्तापरक प्रषिक्षण की सराहना की एवं चिकित्सकोें, नर्सो एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा स्वास्थ्य देखभाल पर संतोश व्यक्त किया। ले0 जनरल बिपिन पुरी ने सषस्त्र बलों के सैन्यकर्मियों एवं उनके परिवारों को उच्च गुणवत्तापरक स्वास्थ्य रखरखाव हेतु बेहतर चिकित्सकीय कौषलता सुनिष्चित करने पर जोर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here