एलआइसी म्यूचुअल फंड ने हाल ही में अपनी ‘निवेश गुरू‘ पहल के अंतर्गत एक डिजिटल मोबाइल एप्प को लाॅन्च किया है। यह एक लर्निंग एप्प है, जो बैंकों और एलआइसी एजेंटों सहित एलआइसी एमएफ के देशव्यापी चैनल पार्टनर्स तक पहुंच बनाता है। इस एप्प को टाॅकिंग एसेट्स के रूप में जाना जाता है और इसे मुंबई स्थित एडुटेक कंपनी द्वारा डिजाइन किया गया है, जोकि वित्तीय साक्षरता और निवेश शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत है। अब तक 2,000 से अधिक चैनल पार्टनरों ने एप्प को डाऊनलोड किया है और इस पर उन्हें प्रशिक्षित किया गया है।
इस एप्प को अब हिंदी में कंटेंट को शामिल करने के लिये अपग्रेड किया जा रहा है।
श्री राजेश पटवर्द्धन, चीफ मार्केटिंग आॅफिसर, एलआइसी म्यूचुअल फंड ने कहा, ‘‘देश के कोने-कोने में हमारे चैनल पार्टनर्स के लिये इसे सुलभ बनाने के लिये हिन्दी में कंटेंट को शामिल करना बेहद महत्वपूर्ण है। इसलिये हमने पहले वर्जन को अपग्रेड करने का फैसला किया है।‘‘ इसे एलआइसी एमएफ के लिये एक ‘गौरवपूर्ण पल‘ बताते हुये श्री पटवर्द्धन ने बताया कि नये वर्जन से निकट भविष्य में कम से कम 10,000 से अधिक चैनल पार्टनर्स को लाभ मिलेगा।
भारतीय अर्थव्यवस्था प्रतिवर्ष सात प्रतिशत से अधिक की दर से विकसित हो रही है। लेकिन टियर 2 और टियर 3 शहरों में ज्यादातर लोग वित्तीय जागरूकता के अभाव और सु-प्रशिक्षित, प्रमाणित वित्तीय परामर्शदाताओं की अनुपलब्धता के कारण इस वाइब्रेंट अर्थव्यवस्था का लाभ नहीं उठा पाते हैं। ये परामर्शदाता उन्हें मेंटर कर सकते हैं और लास्ट माइल कनेक्टिविटी प्रदान करते हैं। टाॅकिंग एसेट्स के हिन्दी वर्जन के आ जाने से इस अंतर को भरने में मदद मिलेगी। चैनल पार्टनर्स को एक ऐसी भाषा में इसकी स्मृद्ध जानकारी से लाभ मिलेगा, जिसमंे वे सहज महसूस करते हैं और वे अपने संभावित ग्राहकों को इसके बारे में बेहतर तरीके से बताने में सक्षम हो पायेंगे।
इस एप्प के बारे में विस्तार से बताते हुये श्री लव कुमार, हेड प्रोडक्ट एवं बिजनेस डेवलपमेंट, एलआइसी म्यूचुअल फंड ने कहा कि यह एप्प काफी सस्ता, डिजिटल रूप से वितरित लर्निंग प्लेटफाॅर्म है, जो चैनल पार्टनर्स को बिट-आकार के, फास्ट-रीड एवं सूचनाओं से भरे कंटेंट के साथ म्यूचुअल फंड्स की बुनियादी बातों को आसानी से पढ़ने एवं समझने में सक्षम बनाता है। इसे व्यापक स्तर के ट्रेनिंग एवं सर्टिफिकेशन में एलआइसी एमएफ के प्रयासों को बेहतर बनाने के लिये डिजाइन किया गया है। इससे देश के प्रत्येक कोने में इसके रिलेशनशिप मैनेजर्स और चैनल पार्टनर्स को नये डेवलपमेंट्स के बारे में बताने में मदद मिलेगी। एलआइसी म्यूचुअल फंड का प्रयास हमेशा से ही चैनल पार्टनर्स की मदद करना और उन्हें शिक्षित करना रहा है, क्योंकि जानकारी से लैस एक वितरक निवेशकों को बेहतर तरीके से परामर्श देने में सक्षम होगा।
श्री लव लर्निंग सेंटर्स में लोगों को लेकर आने के बजाय लोगों को सीख प्रदान करने में विश्वास करते हैं।
एप्प का लिंक:
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.talkingassets.nismmocktest
एलआइसी एमएफ के विषय में
एलआइसी म्यूचुअल फंड की स्थापना एलआइसी आॅफ इंडिया द्वारा 20 अप्रैल 1989 में की गई थी। भारत की एक प्रमुख एसोसिएट्स कंपनी और सबसे भरोसेमंद ब्रांड होने के नाते, एलआइसी म्यूचुअल फंड एसेट मैनेजमेंट के क्षेत्र में एक जाना-माना नाम है। एक सिस्टैमेटिक इंवेस्टमेंट अनुशासन के साथ फाइनेंशियल एथिक्स और काॅर्पोरेट गवर्नेंस के साथ एलआइसी म्यूचुअल फंड निवेशक समुदाय के बीच एक पसंदीदा निवेश मैनेजर बनकर उभरा है।
एलआइसी म्यूचुअल फंड निवेशकों के सभी सेगमेंट्स को सेवायें प्रदान करने के लिये खोजपरक एवं सुदृढ़ निवेश रणनीतियों को अपनाकर इसके निवेशकों के लिये मूल्य का निर्माण करने हेतु प्रयासरत है। एलआइसी म्यूचुअल फंड अपने ग्राहकों और साझीदारों को खुशी प्रदान करने में विश्वास रखता है। इसके लिये उत्कृष्ट निवेश अनुभव और बेमिसाल सेवा के साथ वाकई में उन्हें ‘खुशियां, जिंदगी की‘ प्रदान की जाती है।