लखनऊ। रियल एस्टेट एवं इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की अग्रिम कंपनी एम.आई समूह ने अपने विशिष्ट एवं आधुनिक परियोजना रसल कोर्ट की निर्धारित तय सीमा के भीतर आवंटियों को कब्जा देने की पेशकश की जो गोमती नगर विस्तार सेक्टर -6 में स्थित है। शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान एम.आई समूह के निदेशक सैयद मोहम्मद कासिम अली, एम.आई समूह की निदेशक व आर्किटेक्ट निदा कादिर, एम.आई समूह के उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह और एमआई समूह के ए.जी.एम प्रशांत गुप्ता मौजूद रहे।
आर्किटेक्ट निदा कादिर ने कहा कि एम.आई समूह की रसल कोर्ट परियोजना लोगो के सपनो को साकार करते हुए एक विशिष्ट जीवनशैली प्रदान करती है। इसे लिव लाइफ यूरो स्टाइल के तर्ज पे तैयार किया गया है। बड़े निवेश के साथ इस परियोजना का शुभारंभ 2015 को किया गया था। विगत 4 वर्षो के अंदर इस लक्ष्य को एम.आई समूह ने सफलतापूर्वक अपने निर्धारित तय सीमा के भीतर रसल कोर्ट परियोजना के आवंटियों को कब्जा देना आरम्भ कर दिया है ।
एम.आई समूह के डायरेक्टर सैयद मोहम्मद कासिम अली ने कहा कि, रसल कोर्ट एम.आई समूह का ड्रीम था जिसको आज हमने पूरा कर लिया है और इसके लिए मैं सबसे पहले हमारे ग्राहकों का धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने हम पर विश्वास दिखाया साथ ही एम.आई के सभी एसोसिएट्स और टीम को भी धन्यवाद करना चाहता हूँ जिनके बिना यह संभव नही होता । आपके विश्वास ने आज हमे यह अवसर दिया कि हम रसल कोर्ट जैसी बड़ी परियोजना को तय समय सीमा में पूरा कर ग्राहकों को कब्जा देंने के लिए तैयार है ।
लखनऊ में एम.आई समूह की यह दसवीं परियोजना है। इस परियोजना को यूरोपीयन आर्किटेक्चर स्टाइल की तर्ज पे तैयार किया गया है। इसमें खास इटालियन फ्लोरिंग के साथ ही इंटीरियर्स पर भी खास ध्यान दिया गया है जिससे खरीदार अपने घर को लेकर नया अनुभव कर सके । इस परियोजना में 2 बीएचके, 3 बीएचके (टाइप बी), 3 बीएचके (टाइप ए), 3 बीएचके सर्वेंट फ्लैट्स शामिल है जिसकी कीमत 70 लाख से शुरू होती है। रसल कोर्ट परियोजना में स्क्वाश कोर्ट, सेंट्रल एयर कंडीशंस, हाई-टेक जिम, मेल फीमेल स्पा, हाई स्पीड लिफ्ट, कैफेटेरिया, मिनी मूवी थियेटर, मल्टी पर्पस हॉल, मिनी रेस्तरां, स्विमिंग पूल इत्यादि की सुविधा उपलब्ध है।